Connect with us

उत्तराखण्ड

तहसील दिवस पर बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया

RS gill Reporter

सितारगंज -उत्तराखंड l जिला प्रशासन द्वारा आज सितारगंज विधानसभा के शक्ति फार्म टैगोर नगर मंदिर के प्रांगण में तहसील दिवस पर बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान फरियादियों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर क्षेत्रवासियों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में सर्वाधिक शिकायतें विद्युत विभाग समाज कल्याण व पूर्ति विभाग के संबंधित रही, शिविर में सैकड़ों फरियादियों ने अपनी समस्याओं को लेकर पंजीकरण कराया ।कार्यक्रम का शुभारंभ बतोर मुख्य अथिति के रूप में पहुँचे क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा द्वारा आयोजन किया गया। शिविर में फरियादियों ने अधिकारियों के समक्ष वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड,आधार कार्ड, राजस्व एवं विद्युत से संबंधित कई जनसमस्याएं निस्तारण के लिए रखीं।इनमें से कुछ जनसमस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी उधमसिंहनगर रंजना राजगुरु ने लंबित मामलों को एक माह के अंदर निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।21अप्रेल मंगलवार को शक्ति फार्म के टैगोर नगर मंदिर प्रांगण में उत्तराखंड की सरकार आपके द्वार के तहत जन काल्याणकारी बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन मे कहा गया कि फरियादियों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़े इसीलिए उत्तराखंड सरकार द्वारा सरकार आपके द्वार एक योजना के तहत यह कार्यक्रम चलाया गया है । शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा ने बहुउद्देशीय शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि शिविर में समाज कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, चिकित्सा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, राजस्व विभाग,शिक्षा विभाग,पशुपालन, उद्यान, कृषि, जिला कार्यक्रम, दुग्ध विकास, पेयजल, विद्युत, खाद्य एवं आपूर्ति, उद्योग, अल्पसंख्यक, बहुउद्देशीय वित्त विकास निगम, जिला प्रोबेशन एवं निर्वाचन उधमसिंहनगर अपने विभागीय स्टाल स्थापित कर जनता को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराया कराया गया। शिविर में विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, विद्युत विभाग, ऑनलाइन राशन कार्ड, आधार कार्ड, जमीनो से संबंधित जनता ने कई समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। जनसमस्याओं को लेकर जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने जनसमस्याओं का मौके पर निस्तारण किया और शेष समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण करने के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा ने कहा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया है जनता की जनसमस्याओं को सुना और विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया तथा उच्च अधिकारियों को लंबित फाइलों के जल्दी निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला अधिकारी रंजना राजगुरु विधायक सौरभ बहुगुणा ने विभिन्न स्टालों से खरीदारी भी की उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन है कोई भी अधिकारी अपनी लापरवाही न बरतें।बहुउद्देशीय शिविर में उच्चाधिकारियों ने शिवर में पहुंचने वाली जनता को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और सरकार की योजना का लाभ लेने का आह्वान किया विधायक सौरभ बहुगुणा ने विकलांगों को कृत्रिम अंग बांटे तथा जाति प्रमाण पत्र से पूर्वी पाकिस्तानी शब्द हटाए हुए अभ्यर्थियों को जाति प्रमाण पत्र मुहैया कराए इस दौरान लाभार्थियों ने क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page