उत्तराखण्ड
मण्डलायुक्त ने कुमाऊँ के समस्त तहसीलदार व नायब तहसीलदार को भू नामान्तरण की प्रक्रिया में दिए सावधानी के निर्देश।
हल्द्वानी
• मण्डलायुक्त ने कुमाऊँ के समस्त तहसीलदार व नायब तहसीलदार को भू नामान्तरण की प्रक्रिया में दिए सावधानी के निर्देश।
• जनसुनवाई में आ रहे है अधिक मामले।
मण्डलायुक्त श्री दीपक रावत ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान संज्ञान में आया है कि विक्रेताओं द्वारा माल अभिलेखों मे दर्ज रकबे से अधिक भूमि विक्रेतागणों को विक्रय कर दी जाती है। उन भूखण्डों में क्रेता के नामान्तरण होने के उपरांत माल अभिलेखों में भूमि के रकबे में भिन्नता हो रही है, जिससे क्रेताओं/वादकारियों को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही विवाद की स्थिति में विभिन्न न्यायालयों में अनावश्यक वाद दर्ज होने की सम्भावना बनी रहती है।