Connect with us

Uncategorized

परिवहन विभाग द्वारा जारी किए गए एंबुलेंस की किराए, की सूची

संभागीय परिवहन अधिकारी परिवर्तन एवं सड़क सुरक्षा हल्द्वानी संभाग नंदकिशोर ने बताया कि राज्य परिवहन प्राधिकरण देहरादून द्वारा अधिकतम निर्धारित दरें रुपये में एंबुलेंस आधारभूत एंबुलेंस एनओएनएसी ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ हेतु ₹800,15 कि0मी0 की परिधि का एक तरफा छोड़ने का अवधी एक घंटा, 15 किमी से अधिक दूरी हेतु रुपये 18•00 प्रति कि0मी0 या उसके भाग के लिये अथवा 01 घंटे के पश्चात रुपया 200 प्रति घंटा प्रतीक्षा निर्धारित किया गया है। इसी तरह आधारभूत एंबुलेंस एसी ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ 15 किमी की परिधि का एक तरफा छोड़ने का अवधि 1 घंटा किराया 12 सो रुपए निर्धारित किया गया है। अथवा आईसीयू कार्डियाक एंबुलेंस हेतु 15 किमी की परिधि तक ₹4000 नर्सिंग स्टाफ के साथ रुपये 6000 डॉक्टर के साथ निर्धारित किया गया है। एवं 15 किमी से अधिक दूरी रुपये 45•00 प्रति किमी या उसके भाग के लिए निर्धारित किए गए हैं। असल में एंबुलेंस सेवा एक मानव जीवन के लिए संजीवनी का काम करती हैं लेकिन इनके संचालन करने वालो द्वारा मनमाने ढंग से किराया वसूला जाता है जिसके कारण आज परिवहन विभाग द्वारा एम वी मोटर एक्ट के नियमावली के अनुसार एंबुलेंस के रेट निर्धारित किए अगर कोई भी एंबुलेंस वालो द्वारा अधिक पैसे वसूलता तो आप इसकी शिकायत परिवहन विभाग को कर सकते है, भारत सरकार द्वारा एंबुलेंस का कोई भी (कर) नही लिया जाता है,

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page