उत्तराखण्ड
पढ़ने-लिखने के शौकिनों के लिए दुर्गा सिटी में खुला पुस्तकालय
पढ़ने-लिखने के शौकिनों के लिए दुर्गा सिटी में खुला पुस्तकालय
ल्द्वानी। शहर के प्रमुख व्यवसायी स्थल दुर्गासिटी सेंटर में बसंत पंचमी के सुअवसर पर “अध्ययन घर” नाम से लाइब्रेरी का शुभारम्भ किया गया है। जिसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ पढ़ने-लिखने के शौकिन सभी लोगों के लिए भी विशेष सुविधा बनायी गयी है। यह पहल एमबी महाविद्यालय के कुछ छात्रों ने मिलकर की है। इसका उद्घाटन बसंत पंचमी के दिन समाजसेवी व नगर के उद्योगपति विरेन्दरसिंह चडढ़ा व भारत पेट्रोलियम के उपप्रबंधक विराट श्रीवास्तव तथा उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह क्वीरा ने किया।
इस लाइब्रेरी के संचालक अंकित कुंवर, पंकज शाह, नितिन पाठक और नितिन अंसवाल ने बताया कि यह कुमाऊं का पहला ऐसा पुस्तकालय है जहां पर पाठ्क को 24 घण्टे पढ़ने की उचित सुविधा प्रदान होगी। पुस्तकालय में लगभग 125 लोगों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ, हाई स्पीड वाई-फाई सुविधा, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी व तमाम तरह की उपयोगी पुस्तकों व समाचार पत्रों आदि सहित अनेक सुविधाएं प्रदान की गयी है। जिससे कि पढ़ने-लिखने वाले लोगों को कोई परेशानी व उठानी पड़े, साथ ही वह अपनी सुविधा के अनुसार 24 घण्टे में कभी भी आ सकते है। सबसे अहम बात यह है कि इस सुविधा का शुल्क भी बहुत न्यूनतम रखा गया है जिससे कि सभी लोग इसका लाभ उटा सके और साथ में यह व्यवस्था भी चल सके। पुस्तकालय के संचालकों का कहना है कि उनका मकसद पैसा कमाना नहीं बल्कि ज्ञान को साझा करना है।