उत्तराखण्ड
नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी ने अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी का घेराव किया
आज नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी ने अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी का घेराव करते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा भेदभाव किया जा रहा है प्रस्तावित रोड पर मानक अनुसार कार्य नही किया जा रहा है , राजिंदर नगर की वार्ड नं १२ की पार्षद राधा आर्या ने बताया कि मेरे वार्ड में रोड प्रस्तावित। है उनके ऊपर ही रोड बनाई जा रही जिससे मकान काफी नीचे हो गए हैं तथा लोगो के घरों में पानी घुस जाता है उन्होंने कहा कि राजिंदर नगर वार्ड में। एक सरकारी स्कूल में जिसका ग्राउंड फ्लोर भी काफी नीचे हो गया तथा बरसात में स्कूल में पानी ।घुस जाता है तथा स्कूल की कॉपी किताबे तक खराब हो चुकी है तथा उन्होन कहा कि रात्री में मेजरमेंट किया जा रहा है ये दिन में मेजरमेंट का कार्य किया जाना चाहिए तथा सड़क निर्माण कार्य किया उसको खोद कर किया जाना चाहिए परंतु। वो नही किया जा रहा है नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी ने कहा कि लोक निर्माण पर आरोप लगाते हुए कहा कि। लोक निर्माण। विभाग नगर निगम के मेहर के इशारों में कार्य कर रहे है तथा उन पर आरोप लगाया कि जो निर्माण कार्य का पत्थर लगाया जाता है उन पत्थरो पर विपक्ष के नेताओ का नाम न होने पर भी नाराजगी जाहिर की । इधर।अधिशाषी अभियन्ता अशोक कुमार ने बताया कि जो कार्य हो रहे हैं वो कार्यदाही संस्था द्वारा किया जाता है तथा उन पर दो साल की मैंटीनेस ,बॉन्ड की प्रक्रिया होती है अगर किसी भी सड़क कार्य में अनिमिताये पाई जाती है तो उसकी जिम्मेदारी कार्यदाई संस्था की होती हैं अगर इस तरह कोई शिकायत आयेगी तो उस पर कार्यवाई की जायेगी।