Connect with us

उत्तराखण्ड

कौसानी को मास्टर प्लांन के तहत विकसित किया जायेगा, ,जिलाधिकारी रीना जोशी

बागेश्वर
कौसानी को मास्टर प्लांन के तहत विकसित किया जायेगा, यह बात जिलाधिकारी रीना जोशी ने पर्यटन विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए कही। उन्होंने कौसानी के होटल एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन, व्यापार मंडल के साथ बैठ कर प्लांन बनाने के निर्देश पर्यटन विकास अधिकारी को दियें। उन्होंने कहा कि कौसानी में टी-टूरिज्म के साथ ही एप्पल टूरिज्म, बर्ड वॉचिंग, ट्रेक रूट विकसित कियें जायेंगे, साथ ही कौसानी में फूड फेस्टिवल एवं कौसानी महोत्सव आयोजित कियें जायेंगे ताकि पर्यटक अधिक से अधिक दिन जनपद बागेश्वर में प्रवास कर सकें। उन्होंने पर्यटन अधिकारी को जिले को विस्तृत पर्यटन प्लांन बनाने के साथ ही जनपद के मंदिरों, पर्यटन स्थलों, ट्रेक रूटों की बुकलेट तैयार करने के निर्देश दियें, इसमें स्थानीय लोगो का सहयोग लेने के भी निर्देश दियें।

जिलाधिकारी ने प्रसाद योजनान्तर्गत बागनाथ मंदिर परिसर, घाट एवं बाजार सौन्दर्यकरण योजना की समीक्षा की। योजनान्तर्गत बागनाथ मंदिर व परिसर का सौन्दर्यकरण, जूना आखाड़ा साईट से पार्किंग एवं ओवर ब्रिज, वाणेश्वर मंदिर सौन्दर्यकरण एवं गेट निर्माण, सरयू एवं गोमती घाटों का सुदृढीकरण, सरयू तथा गोमती नदी के तटों की सुरक्षा दीवारों का निर्माण, यात्रिओं के आवागमन हेतु तीन से पांच मीटर चौडाई वाले पैदल पथ निर्माण, प्राथमिकता चिकित्सा सुविधा, कूडादान, स्वच्छ पेयजल, बेंच, सोलर पांवर जैनरेशन प्लांट, इनफांरमेशन सेंटर/सुविधा केंद्र, सीसीटीवी स्थापित करने, बाजार क्षेत्र से विद्युत तारों को अंडरग्राउंड करना, दुकानों व भवनों को पारंपरिक शैली में विकसित करने व बागनाथ मंदिर की स्टोरी को म्यूरल के माध्यम से डिस्प्ले करने आदि कार्य करने के साथ ही चण्डिका व निलेश्वर मंदिर को भी पर्यटन सर्किट से जोडने के कार्य कियें जायेंगे, जिसका कन्सल्टेंट द्वारा बनाया गया ले-आउट भी दिखाया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित सभी अधिकारियों को मंदिर परिसर क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण कर इंडीग्रेटेड (समेकित) प्लांन तैयार करने के निर्देश दियें साथ ही पर्यटन अधिकारी को कन्सल्टेंट को बुलाकर अधिकारियों व मंदिर समिति या अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ एक बैठक आयोजित करने के निर्देश दियें। उन्होंने पिण्डारी, कफनी व सुन्दढुंगा ट्रेक रूटों की जानकारियां भी ली।

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी संयज सिंह, उपजिलाधिकारी हरगिरि, अधि0अभि0 लोनिवि राजकुमार, सिंचाई योगेश काण्डपाल, ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द, जल संस्थान डीएस देवडी, विद्युत मुहम्मद इकबाल, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या,अधि0अधि0 सतीश कुमार, थ्रीश कपूर आदि मौजूद रहें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page