Connect with us

उत्तराखण्ड

जपियो जिन अरजन देव गुरू फिर संकट जोन गरभ ना आयो

जपियो जिन अरजन देव गुरू फिर संकट जोन गरभ ना आयो

धन-धन श्री गुरू अरजन देव जी के शहीदी दिवस पर शत-शत नमन हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी सिक्खों के पंचम गुरू शहीदी के सरताज श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज जी की शहीदी गुरुपर्व बड़ी श्रद्धा व आस्था से जेल रोड चौराहा (हीरानगर) में मनाया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओ ने सिक्खों के पंचम गुरु अर्जुन देव को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की उसके पश्चात अरदास की उसके पश्चात कड़ी चावल, मटर पनीर, छबील व गन्ने का जूस का लंगर वितरीत किया गया। इस पुनीत कार्य में सभी धर्मो के लोगों ने तन-मन धन से सहयोग किया।

इस लंगर की सेवा को स्व० अमरजीत सिंह वीर जी द्वारा सन् 1999 से लगातार किया जा रहा है जो आज दिन तक समूह संगत के सहयोग से किया जा रहा है।

इस मौके पर मुख्य रूप से कवलजीत सिंह वीर जी, हरजस सिंह, अमरजीत सिंह आनन्द, गगनपाल सिंह, बलजीत सिंह चन्डोक, विरेन्द्र सिंह चड्डा, गुरू चरण सिंह, हरप्रीत सिंह, जगमीत सिंह मिती, सरदार हरबीर सिंह, परमजीत सिंह शंटी, जितेन्द्र सिंह, सिकी,

तनप्रीत कौर, मनमीत कौर, पीहू जी, राजीत कौर, गुरमीत कौर, प्रभजोत कौर, मोनिका, कमला जोशी, मन बिंदर और अनन्य, सर्वजीत कौर, महर कौर, पवनीत सिंह

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page