उत्तराखण्ड
इन गरीब सिखन को दु पातशाई,यह याद रखे हमरी गुरयाई
आज वैसाखी के पावन पर्व पर गुरद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा,हल्द्वानी में धार्मिक दीवान की अमृत वेले से अरम्भता हुई।सुबह से ही संगत का गुरद्वारा साहिब में आना शुरू हो गया।जहाँ हजूरी रागी भाई परमजीत सिंघ जी ने रोजाना की तरह आसा दी वार का कीर्तन करा वही *भाई जसपाल सिंघ,दलजीत सिंघ एवं नौजवान बच्चों * ने रसभिना कीर्तन कर के संगत का मन मोह लिया।उपरन्त अम्बाला से आये भाई दीपेंदर सिंघ जी ने वैसाखी व खालसा प्रगट दिवस पर अपने विचार रखे ।उन्होंने बताया कि खालसा बनाने की नींव तो गुरु नानक साहिब ने ही रख दी थी। 1699 की वैसाखी पर गुरु गोबिंद सिंघ जी ने इस पर अंतिम मोहर लगा दी।जहाँ गुरु साहिब ने सिख धर्म मे प्रवेश करने के लिए खंडे बाटे की पाहुल को जरूरी कर दिया वहीँ हर अमृतधारी के लिए पांच ककार,4 कुरहते,पांच बाणियो का पाठ करना भी मुकरर कर दिया।उनोहने विस्तार से समझाया कि गुरु साहिब का पांच प्यारो के चयन के पीछे भी बहुत लंबे समय की विचार,सोच, दूरदृष्टि थी। भाई गगनदीप सिंघ जी गंगानगर वाले एवं साथियों ने इन्हीं की किरपा के सजे हम है,खालसा मेरो रूप है खास,अमृत पीवो सदा चिर जीवो आदि शब्दो का गायन करके पूरे माहौल को भक्तिमयी कर दिया।अंत मे गुरु घर के वजीर भाई अमरीक सिंघ जी ने अरदास एवं हुकमनामा ले कर प्रोग्राम की सम्पूर्णता करी। मुख्य सेवादार स.रंजीत सिंघ जी ने सभी संगत को वैसाखी की बधाई दी। स्टेज का संचालन सुरेंदर कौर ने करा।सभी कमेटी मेंबर्स ने बाहर से आये रागी,प्रचारक एवं सभी सेवादारो का धन्यवाद करा।उपरंत सभी संगत ने लंगर छका व गुरु साहिब का धन्यवाद करा।प्रोग्राम में कमेटी मेंबर रविंदरपाल सिंघ,तजिंदर सिंघ,जगजीत सिंघ,सतपाल सिंघ,अमनपाल सिंघ,बलविंदर सिंघ,जगमोहन सिंघ,सुरेन्द्रपाल सिंघ,सतवंत सिंघ आदि मौजूद रहे।शाम का दिवान गुरद्वारा दुख निवारण साहिब, राजिंदर नगर, राजपुरा में होगा।कल सुबह 9 बजे गुरद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा मे अमृत संचार होगा।