Uncategorized
कड़ाके की ठंड को देखते हुए राहगीरों के लिए नगर के सभी चौराहों पर शीघ्र अलाव जलाने को लेकर उठाई मांग,,
पर्यटन नगरी भीमताल-नौकुचियाताल में सुबह-शाम पड़ रहीं कड़ाके की ठंड को देखते हुए राहगीरों के लिए नगर के सभी चौराहों पर शीघ्र अलाव जलाने को लेकर उठाई मांग भीमताल बढ़ रही पर्यटन नगरी में कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने शहर के सभी सार्वजनिक जगहों पर तल्लीताल नगर सीमा से लेकर खुटानी-मेहरागाँव , विनायक, गोरखपुर चौराहा, मल्लिताल बाजार, ब्लाक रोड, बाई-पास सड़क एवं नौकुचियाताल सड़क-चनौती तक नगर के सभी जगहों पर अलाव जलाने की माँग नगर अधिशासी अधिकारी विजय बिष्ट जी से पत्र माध्यम से की, उन्होंने शीघ्र ही अलाव जलवाने की माँग नगर अधिकारी से शहर में पड़ रही कड़ाके की ठंड में सुबह-शाम राहगीरों एवं पर्यटकों की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए करने के लिए की, ताकि लोगों को पड़ रही ठंड शीत लहर के प्रकोप से राहत मिल सके, आशा है नगर प्रशासन भीमताल नगर अंतर्गत सभी चौराहों में शीघ्र अलाव जलाने की व्यवस्था करेगा l🙏