उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में शासन ने रिटायरमेंट से पहले इस अधिकारी को हटाया, इन्हें सौंपी कमान उत्तराखंड में शासन ने रिटायरमेंट से पहले इस अधिकारी को हटाया, इन्हें सौंपी कमान…
Search
उत्तराखंड में शासन ने एक बार फिर बड़ा एक्शन लिया है। ये एक्शन स्वास्थ्य विभाग पर लिया गया है। बताया जा रहा है कि विभाग ने एनएचएम की निदेशक सरोज नैथानी को निदेशक के रिटायरमेंट से पहले ही उनके पद से हटा दिया है। इसके आदेश जारी किए गए है। इसके साथ ही डॉक्टरों को भी नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसके आदेश भी जारी किए गए है। रिटायरमेंट से ठीक पहले नेशनल हेल्थ मिशन NHM की डायरेक्टर सरोज नैथानी की पद से छुट्टी हो गई है। सरोज नैथानी को एनएचएम निदेशक के पद से हटाने के बाद चार चिकित्सकों को एनएचएम के कार्यों को संपादित किए जाने की जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके आदेश अपर सचिव ने जारी किए है।बताया जा रहा है कि एनएचएम की मौजूदा AMD को ही विभाग का प्रभार दिया गया है। वहीं डॉ तुहीन कुमार, डॉ राजन अरोरा, डॉ अमित शुक्ला और डॉ जेएस नेगी को एनएचएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके लिए इन चारों चिकित्सकों को कोई भी वेतन और भत्ता नहीं दिया जाएगा। वहीं सरोज नैथानी को एनएचएम से हटाते हुए अन्य कार्यभार की जिम्मेदारी को यथावत रखा गया है।