उत्तराखण्ड
रेड रोज के इवेंट्स में सिंगर डी जे सरीना ने जमकर लोगो के ठुमके लगवाए,,
रेड रोज इवेंट्स द्वारा आज हल्द्वानी में वुड पेकर में होली मिलन समारोह का अयोजन किया गया जिसने सिंगर डी जे सरीना ने अपने संगीत अंदाज में लोगो का दिल जीत लिया,होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक सुमित हृदेश द्वारा रेड रोज इवेंट्स का उद्घाटन किया रेड रोज इवेंट्स में लोगो ने जमकर ठुमके लगाए रेड रोज इवेंट्स के अयोजकर्ता राशी अग्रवाल, एवम अनुभव जैन चादनी किन राज, पवनील ने बताया कि रेड रोज इवेंट्स में फशन शो, इडिना और कुंकियां जैसी कई प्रतियोगिताएँ भी हुई। इस आयोजन में 80 स्टाल लगाए जिसमे हस्त शिल्प कला से निर्मित वस्तुए उपलब्ध थी एवम सिल्क के सूट एवम बनारसी साड़ी,, टाटा मोटर्स द्वारा अपनी कारों की प्रदर्शनी लगाई ,जैन टाइल्स द्वारा भी रेड रोज इवेंट्स में अपनी रंग बिरंगी टाइल्स से फील्ड को सजाया हुआ था एवम खाने पीने के विभिन्न प्रकार के भी स्टाल लगाए गए थे पहाड़ी नूडल , आइस क्रीम एवम मद्रासी डोसा, खाने पीने के अनेक स्टॉल लगाए गए थे,