उत्तराखण्ड
त्योहारो मे भी बिजली के संकट से झूूज रही क्षेत्र की जनता
ईद के मौके पर बिजली की आंख मिचौली से जताया विरोध काबूल के बगीचे में विद्युत आपूर्ति ठप हुई जिससे हलद्वानी के वार्ड नंबर 31 मलिक के बगीचे मे तड़के सुबह बिजली का ट्रांसफार्मर फुक गया है जिससे छेत्र की बिजली गायब है कल ईद है जिसको लेकर महिलाएं काफी इंतजाम करती है घरों मे सुबह से ही अंधेरा है बिजली विभाग को अवगत कराने के बाद भी कोई विभाग का अधिकारी व कर्मचारि मौके पर सुध लेने नही पहुँचा जिसको लेकर छेत्र की तमाम जनता मे आक्रोश है इतनी तपती गर्मी मे बिजली नही आने की वजह से लोगो का जीना मुहाल हो गया बच्चे बुजुर्ग सब परेसान है
सामाजिक कार्यकर्ता शाहनवाज़ मलिक का कहना था की आज ही ट्रांसफार्मर नही बदला गया तो कल ईद के दिन ही छेत्र की जनता के साथ आंदोलन किया जायेगा।
प्रदर्शन करने वालो मे सामाजिक कार्यकर्ता शाहनवाज़ मलिक इकराम मिकरानी, भूरे खां , ईमरान खान, छिद्दु भाई, जलीस भाई, शकील भाई, पप्पू भाई, आदि लोग शामिल थे
[masterslider id="1"]