उत्तराखण्ड
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में कुलपति प्रोफेसर ओपीएस नेगी की अध्यक्षता में विद्या परिषद की बैठक आयोजित,,
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कुलपति प्रोफेसर ओपीएस नेगी की अध्यक्षता में विद्या परिषद की बैठक आयोजित की गई। नई शिक्षा नीति, दूरस्थ शिक्षा ब्यूरो के रेगुलेशन-2020 पर चर्चा की गई है। विद्या परिषद ने ग्रीष्मकालीन सत्र से नई शिक्षा नीति (एनईपी) लागू करने पर अनुमोदन प्रदान किया है। ऐसे में स्नातक स्तर में नए सत्र के प्रवेश अब एनईपी के अनुसार होंगे। बीए, बीएससी और बीकाम में सेमेस्टर प्रणाली शुरू होगी। हालांकि, अंतिम मंजूरी विश्वविद्यालय कार्य परिषद की बैठक के बाद मिलेगा। बैठक में छह एसोसिएट प्रोफेसरों को विद्याशाखाओं का प्रमुख बनाने को मंजूरी मिली है। पत्रकारिता एवं मीडिया अध्ययन विद्याशाखा के डा. राकेश रयाल, विज्ञान के डा. अरविंद भट्ट, प्रबंधन एवं वाणिज्य के डा. गगन सिंह, हेल्थ साइंस के डा. आशुतोष भट्ट और पर्यटन एवं होटल प्रबंधन के डा. एमएम जोशी प्रमुख बनाए गए हैं। वहीं प्रो. पीडी पंत को अर्थ एवं पर्यावरण विज्ञान विद्याशाखा का निदेशक बनाया गया है। बैठक में बीएओयू के कुलपति प्रो. नीलेश मोदी, कुलसचिव प्रो. रश्मि पंत, प्रो. एलके सिंह, प्रो. पीडी पंत, प्रो. गिरिजा पांडे, प्रो. एके नवीन, प्रो. रेनू प्रकाश, डा. एमएम जोशी, डा. भानु जोशी आदि शामिल हुए।