उत्तराखण्ड
हरिद्वार आर टी ओ ने दिखाई अपनी दबंगई किस प्रकार परिहवन दरोगा को पीटा जा रहा है,,
:हरिद्वार गांधी जयंती पर किस तरह ए आर टी ओ अपने अधीनस्थ कर्मचारी को किस तरह रत्नाकर ने अपमानित किया क्या ये उचित है जो हमेशा एक अंग रक्षक की तरह तैनात रहते हैं बताया गया है कि कुछ बात को लेकर कहासुनी हुई तो ए आर टी ओ ने अपना आपा खो दिया और जमीन में लेटा लेटा कर हमला कर दिया इस बीच अन्य कर्मचारी उनको समझाने का प्रयास किया लेकिन ए आर टी ओ ने अपने पद की भी गरिमा भीं ध्यान नही दिया कि उनके ही विभाग में कार्यरत कर्मचारी हैं किस तरह भद्दी भद्दी गालियां दे रहे हैं ये अधिकारी ।हरिद्वार में तैनात है। क्या यह उचित है? ऐसा कांस्टेवल ने क्या कह दिया जो साहब आपा खो दिया अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की जयंती के ठीक एक दिन पहले ऐसी हिंसा की उम्मीद कैसे की जा सकती है ? जाँच तो होनी चाहिए। इस बीच उत्तराखंड के सभी परिवहन विभाग के: परिवहन दरोगा को जमीन पर गिराकर पीट डाला !!
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार परिहवन दरोगा को पीटा जा रहा है, अब देखना होगा कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद शासन व विभाग लड़ाकू ए आर टी ओ पर कोई कार्यवाही करता है कि नही !!