उत्तराखण्ड
प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की बनेगी सरकार रमेश पोखरियाल ‘निशंक
प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की बनेगी सरकार :- रमेश पोखरियाल ‘निशंक’
देहरादून/हल्द्वानी 13 जनवरी, आज उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्र शिक्षा मंत्री हरिद्वार सांसद श्री रमेश पोखरियाल निशंक ने खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर नहीं उतर पाने के कारण हल्द्वानी में हल्द्वानी में आयोजित पत्रकार वार्ता को भाजपा मुख्यालय देहरादून से वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा की 2022 की विधानसभा चुनाव की बेला हो चुकी है और भारतीय जनता पार्टी पुनः प्रदेश में भारी बहुमत की सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा दिए गए ‘अबकी बार 60 के पार’ नारे को सही साबित करते हुए हम प्रदेश में 60 से अधिक सीटें जीतकर आएंगे।
उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेई जी का आभार व्यक्त करते हुए निशंक जी ने कहा कि अटल जी ने विपरीत और विषम परिस्थितियों में हमें हमारा राज्य दिया। जब प्रदेश में लाठियां व गोलिया बरस रही थी, जगह जगह कर्फ्यू लग रहा था और तमाम तरह से आप जनता का उत्पीड़न किया जा रहा था तब भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के लोगों के साथ प्रथम पंक्ति में खड़ी थी। आज कांग्रेस किस मुंह से जनता के बीच मे खड़े होने का प्रयास कर रही है, यहां की जनता खटीमा, मुजफ्फरनगर और मंसूरी कांड को कैसे भूल सकती है। उत्तराखंड देशभक्त लोगों का प्रदेश है यहां औसतन प्रत्येक घर से एक व्यक्ति सेना मैं रहकर कुर्बानी देता है और दूसरी तरफ घरों में उनकी मां बहने दो दो विदेशी सीमाओं में सेनानियों की तरह खड़ी रहती है। उत्तराखंड की जवानी ही नहीं पानी भी देश के काम आता है इसलिए उत्तराखंड पूरे देश में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है यह भारत का माथा है और उत्तराखंड को एक अलग राज्य मिलना चाहिए इस बात को अटल बिहारी वाजपेई जी ने समझा और हमें एक अलग राज्य दिया। ना केवल राज्य दिया बल्कि औद्योगिक पैकेज दिया और विशेष राज्य का दर्जा भी दिया। अटल बिहारी बाजपेई जी और भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड के विकास और सम्मान के लिए जो किया है उसे उत्तराखंड की जनता कभी नहीं भूल सकती है। उत्तराखंड को अटल जी ने बनाया और अब मोदी जी इसे संवारने के काम कर रहे हैं।
मोदी जी ने कहते है कि हमने प्रदेश बनाया है हमने ही इसे संवारा है और हम ही इसे आगे भी संवारेंगे। भाजपा ही इस उक्ति को चरितार्थ करती है जो वादा किया है उसे निभाया है और जो वादा कर रहे हैं उसे निभाएंगे।
निशंक जी ने कहा कि अगर हम 2014 से पहले कि भारत को देखें तो देश की ऐसी दुर्दशा हुई थी देश की छवि एक कमजोर और बेईमान देश के रूप में पनप रही थी, पाकिस्तान जैसे देश भी बार-बार हमको धमकी देते थे लेकिन 2014 के बाद मोदी जी के नेतृत्व में देश की छवि एक सशक्त और विकासशील देश के रूप में हुई है आज भारत पूरे विश्व का अग्रणी होकर नेतृत्व करने के लिए आगे बढ़ रहा है। पूरे देश में विकास की गंगा बह रही है।
निशंक जी की ने कहा कि जब भाजपा और मोदी जी को वोट देने का प्रश्न उठता है तो देश व उत्तराखंड की जनता इसका उत्तर जानती है उसे पता है कि भाजपा और मोदी जी के नेतृत्व में ही राम मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ। मुस्लिम बहनों को भी पता है कि मोदी जी ने तीन तलाक कानून लाकर मुस्लिम बहनों को सम्मान दिलाने का काम किया है। जनता जानती है कि मोदी ने ही कश्मीर में धारा 370 हटाया गया। देश और प्रदेश की जनता जानती है कि मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश में विकास की गंगा बह रही है। उत्तराखंड को मोदी जी ने एक लाख रुपए देकर सेवा ने काम किया है जबकि पूर्व में जब केंद्र में कल से करवा कर दी थी हमें 100 200 करोड़ रुपयों के लिए भी लालायित होना पड़ता था। अभी पिछले महीने ही जब मोदी जी देहरादून में आए तो उन्होंने वहां लगभग 18000 करोड की कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया तथा हल्द्वानी में लगभग 17500 करोड पर की योजनाओं का शिलान्यास वितरण किया। भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करती है मैं जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में, नेताओ में, पार्टी के विजन में जनता के हितों का खून धड़कता है है।
इस दौरान देहरादून भाजपा मुख्यालय में भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी जी व कुलदीप कुमार जी, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी जी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान जी तथा कुमाऊं संभाग कार्यालय हल्द्वानी से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, कुमाऊं मीडिया सह प्रभारी रवि कुरिया उपस्थित रहे