उत्तराखण्ड
लटुरिया आश्रम मंदिर में गोवर्धन पूजा अर्चना की गई,,
कमल राजपाल
हलद्वानी बरेली रोड स्थित लटुरिया आश्रम मंदिर बरेली रोड भी गोवर्धन पूजा अर्चना की गई जिसमे कई श्रद्धालु इस पूजा अर्चना में प्रतिभाग किया तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया इस दौरान पूजा में शामिल पूर्व आयुक्त आय कर विभाग के सतीश अग्रवाल महवीर प्रसाद विनय विरमानी राधेशाम विपिन गुप्ता मी प्रभात गर्ग सुभाष मोगा एवं अन्य कमेटी के सदस्य मौजूद थे इस दौरान पूर्व आयकर आयुक्त सतीश अग्रवाल जी ने कहा कि गोवर्धन पूजा जो हमे ईश्वर की और जोड़ती है और गोवर्धन पूजा एक शुभ त्योहार है जो दिवाली के एक दिन बाद भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप की एक लीला के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। गोवर्धन पूजा को अन्नकूट (जिसका अर्थ है “भोजन का पहाड़”) के रूप में भी जाना जाता है, जिसमें भक्त गोवर्धन पर्वत की पूजा करते हैं और इसमें भेंट स्वरूप शाकाहारी भोजन और मिठाई की 56 किस्मों (छप्पन भोग) को चढ़ाते हैं। वैष्णवों के लिए, इस दिन का महत्व भागवत पुराण में पाया जाता है, जहां वर्णित है कि भगवान श्रीकृष्ण ने वृंदावन के ग्रामीणों को मूसलाधार बारिश से बचाने के लिए गोवर्धन पर्वत को उठा लिया था। यह घटना दर्शाती है कि भगवान कैसे उन सभी भक्तों की रक्षा करेंगे जो पूर्णत: उनकी शरण लेते