उत्तराखण्ड
गोल्जू मंदिर पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई,,
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय और अशोक लीलैंड द्वारा फर्जी डिप्लोमा की मान्यता एवम स्थाई ऑपरेटर की मांग को लेकर 20,वे दिन जारी रहा युवा छात्र छात्रों ने धरना स्थल बुधपार्क से नंगे पैर पैदल यात्रा कर हीरा नगर गोलूजू मंदिर तक पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई पैदल यात्रा का समर्थन करने आए प्रदेश प्रवक्ता गौरव जसवाल बजेला ने युवा से के लिए गोलूजु मंदिर में इन युवा के लिए हम हृदय से प्रार्थना करते हुए कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा इन छात्र छात्राओं के साथ छल कपट किया है और इनके भाविश के साथ खिलवाड़ किया है इधर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा दिया गया डिप्लोमा फर्जी हैं जिसकी कोई मान्यता नही है इसकी शिकायत प्रशासन से भी की जा चुकी है परंतु 20वे दिन से लगातार इस सर्दी में छात्र छात्रा इस कड़के की सर्दी में दिन रात हम अपने हक की लड़ाई के लिए इस धरना स्थल पर बैठे हुए लेकिन आज तक कोई भी सुध लेने नही आया है लेकिन उत्तराखंड में एक न्याय की अदालत गोलुजू देव की ही है जहां पर हमे जरूर न्याय मिलेगा,इस उपलक्ष्य में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने उत्तराखंड में न्याय के मंदिर में एक अर्जी लिखकर अपने लिए न्याय की मांग की है और शासन और प्रशासन के लिए सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की युवाओं का कहना कि जब तक उन्हें पूर्ण रूप से न्याय नही मिलता तब तक धरना जारी रहेगा इस न्याय की गुहार लगाने वाले में राकेश पांडे भरत नेगी भुवन जोशी तारा कोरंगा निशा गुप्ता हरीश चंद्र प्रल्हाद सिंह अजय भारद्वाज दीप सुयाल रोहित जोशी प्रियंका बेलवाल दर्शन सिंह पुस्पेंदर सिंह भूपाल सिंह आदि मौजूद थे