Uncategorized
गगनदीप को सिख समाज की अपार समर्थन मिल रहा है
हल्द्वानी भोटिया पड़ाव में रमनदीप सिंह भसीन द्वारा भाजपा के पार्षद प्रत्याशी गगनदीप सिंह कोहली का भव्य स्वागत किया एवं उसके उज्ज्वल भविष्य की कमाना की उधर सिख समाज की महिलाओं ने गगनदीप का माल्यार्पण किया और ये भी कहा कि एक जुट होकर होनहार युवा पार्षद प्रत्याशी गगनदीप सिंह कोहली को सभी से अपील करते हुए कहा कि गगनदीप वो दीप है जो पूरे सिख समाज के लिए प्रकाशमय होगा ,हम आपसी मतभेद भुलाकर कर गगनदीप को अपना अमूल्य वोट देकर गगनदीप को विजयी बनाए, रमनदीप ने कहा कि गगनदीप हर समय हर किसी के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं इस दौरान सभी ने अपनी एक मत एक राय से कहा कि ऐसे होनहार बच्चे के हम हमेशा साथ है इस दौरान सभी ने गगनदीप को विजयी बनाए का संकल्प लिया है,एवं सभी ने पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कि जिस तरह अपने भाजपा के सिंबल ,(कमल ) से गगनदीप सिंह कोहली लिए अपना योगदान दिया,,उसके लिए हम तय दिल से आपके आभारी हैं,