Connect with us

Uncategorized

पूर्व सभासद/पार्षद शकील अहमद सलमानी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगो ने अपनी अपनी समस्याओं को तहसील दिवस प्रभारी उपजलाधिकरी और तहसील दार हल्द्वानी के सामने रखा और लिखित शिकायते दर्ज कराई


आज हल्द्वानी तहसील दिवस का आयोजन हुआ आज के तहसील दिवस में पूर्व सभासद/पार्षद शकील अहमद सलमानी
के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगो ने अपनी अपनी समस्याओं को तहसील दिवस प्रभारी/ उपजलाधिकरी
और तहसील दार हल्द्वानी के सामने रखा और लिखित
शिकायते दर्ज कराई
आज के तहसील दिवस में पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी ने इन्द्रानगर जिसकी आवदी 20 हजार
से अधिक है वह कई दिनों से पीने का पानी नहीं आ रहा है लोग पीने के पानी के लिए दौड़ रहे है यह का एक मात्र
पानी का तुवेल कई दिनों से खराब पड़ा है जल संस्थान के अधिकारों अपनी आंख और कान बन्द किए बैठे है
शकील सलमानी ने कहा जल्द ही इन्द्रानगर की पानी की
सप्लाई दुरुस्त ना की तो वह जनता को साथ लेकर उग्र
आंदोलन करेगे
सलमानी ने तहसील दिवस प्रभारी को अगवत करते हुए कहा कि इन्द्रानगर बड़ी सड़क और छोटी सड़क कि नलिया कूड़े और गन्दगी से पट्टी पड़ी है कि कूड़े सड़कों पर फैला है कूड़ा गाड़ी आधा कूड़ा उठती है और आधा
छोड़ जाती है
सलमानी ने कहा कि इन्द्रानगर की बहुत सी खम्बो की लाईट बन्द पड़ी है बार बार शिकायत करने के बाद भी
खराब लाईट ठीक नहीं की
सलमानी ने इन्द्रानगर बड़ी सड़क जो पूरी तरह से टूट चुकी है उक्त सड़क पर गहरे गहरे गडडे हो गए है इस
सड़क पर लोगो का पैदल चलना मुश्किल हो गया है
इस के एलवा सलमानी ने और भी कई समस्याओं को उठाया और लिखत शिकायत दर्ज कराई सलमानी के साथ पहुंची अनेक महिलाओं ने विधवा/ वृद्ध पेंशन पाने वाली महिलाओं ने पेंशन ना आने की शिकायत दर्ज
कराई आज के तहसील दिवस में मुख्य रूप से वसीम खान, मसरूर , विरासत अली, सफी अहमद, यावर अली
यूनुस भाई, श्रीमती मुन्नी, नसीम बानो, कुमारी राखी
शबरी बेगम , शबाना बेगम, सहित बहुत से लोग आज के
तहसील दिवस में उपस्थित थे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page