उत्तराखण्ड
किसानों को गन्ने का मूल्य 500 कुंटल के हिसाब से दिया जाए,,प्रताप सिंह सिद्धू
देहरादून,आज गन्ना समिति के सचिव प्रभारी को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने देहरादून में उनके साथ एक बैठक आहूत की जिसमे सचिव प्रभारी गन्ना समिति लि हल्द्वानी एवं सुरेंद्र कुमार चौधरी सचिव प्रभारी गन्ना समिति गदरपुर से गन्ना मूल्यों के सुझाव लिए गए ,ताकि गन्ना अधिक से अधिक शुगर मिलो में पहुंच सके जिसमें सभी सचिव प्रभारी ने गन्ना मूल्य 500,,रुपए प्रति कुंटल के हिसाब से किसानों को गन्ने का मूल्य दिया जाए ,प्रताप सिंह सिद्धू ने कहा कि इस दौरान किसानों की लगत में कभी बढ़ोतरी हुई तथा किसानों को वास्तविक गन्ना का मूल्य नहीं मिल पा रहा है तथा किसान गन्ने की खेती करने में असमर्थ है उन्होंने कहा अगर किसानों के गन्ने को 500 रुपए प्रति कुंटल का अगर भुगतान किया जाए तो इससे किसानों आर्थिक नुकसान से बच सकता है इस दौरान प्रताप सिंह ने गन्ने की लागत में जो भी खर्च आता है उसकी एक प्रपोजल बना कर मुख्य सचिव को दिया है इस पर मुख्य सचिव ने आश्वाशन दिया है शीघ्र ही इस बैठक बुलाई जाएगी तथा एक प्रस्ताव रखा जाएगा , और किसानों के हित में निर्णय लिया जाएगा,,