Connect with us

Uncategorized

स्मार्ट सिटी देहरादून के चखुवाला की तंग गलियों में किया अतिक्रमण,,रोड पर ही डाल दिया रेता,,

कुलदीप सिंह ललकार देहरादून

देहरादून,,स्मार्ट सिटी देहरादून के चखुवाला की तंग गलियों में शॉपिंग व छात्रावास बनाने वाले ने ना पार्किंग बनाई अपितु इलाके में स्थापित विद्यालय के बच्चों व इलाका निवासी दुर्घटना ग्रस्त जोन बन जाने से जीवन खतरे में वहीँ बरसात में कच्ची मिटी व बजरी डाल दी, जिससे रप्त रही है गड़िया, जिम्मेदार खामोश . इक तरफ राज्य सरकार पूरे देहरादून को स्मार्ट बना रही है वहीँ निर्माण कार्यों में सड़क में रेत, बजरी व कच्ची मिटी डालने की साफ मनाही है व इसमें चलानी कार्यवाही भी होती है, सिटी के मध्य स्थित श्री गुरु नानक पब्लिक बालक इंटर कॉलेज से पहले कुलदीप काला के द्वारा दुकाने काम्प्लेक्स व छात्रावास तंग गली में बिना पार्किंग बनाया जा रहा है और m. D. D. A के मानको की धजिया उड़ाई जा रही है शिकायत के बावजूद m. D. D. A मूक दर्सक बना है इन निर्माण कार्यों के होने से इलाके की तंग गलियों दुर्घटना ग्रस्त जोन बन जाएंगी वहीँ सड़क में रेत, बजरी, व कच्ची मिटी डाल रखी है जिससे ना केवल वाहन चालक अपितु पैदल चलने वाले चोटिल हो रहें है और जिम्मेदार कार्यवाही करने के स्थान पर मूक दर्शक बने है समाजिक कार्यकर्त्ता कुलदीप सिंह ललकार ने इस मामले में तत्काल सज्ञान लें कर कठोर कार्यवाही की माँग की वहीँ वेद गुप्ता जी ने कहाँ आज जन हित से ऊपर कुछ लोग आपने हित को साधते है उन्हें दूसरे के जीवन की परवाह नहीं होती है और ऐसे लोग दूसरों के लिये नासूर बने रहते है ना केवल वाहन चालक अपितु पैदल चलने वाले घायल हो रहें है इससे इलाके के कुछ तथा कथित बहारी लोग जो की इलाके में राजनितिक गोटिया सेकते है उनका पूरा सरक्षण प्राप्त है जो की दूसरों के जीवन से खिलवाड़ कर आपना अहम साध रहें है पर भी कार्यवाही होनी चाहिए आखिर जिम्मेदार कब जागगे और आपनी जिम्मेदारी निभाएंगे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page