उत्तराखण्ड
डॉ आर o राजेश कुमार, स्वास्थ्य सचिव, उत्तराखंड द्वारा महिला अस्पताल हलद्वनी का किया निरीक्षण ,,
डॉ आर 0 राजेश कुमार, स्वास्थ्य सचिव, उत्तराखंड द्वारा महिला अस्पताल हलद्वनी का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सचिव द्वारा वार्ड, एस0एन0सी0यू0, ओ0टी0, एच0डी0यू0 , व पुराने भवन का निरीक्षण किया व मरीजो के परिजनों से बातचीत की गई।
निरीक्षण के उपरांत स्वास्थ्य सचिव द्वारा कहा गया कि जल्द ही महिला अस्पताल के पुराने भवन को तोड़कर नये भवन का निर्माण कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा जिसमे एम0सी0एच0 विंग का निर्माण, पैथोलॉजी , वार्ड का निर्माण किया जाएगा जिससे लोगो को स्वास्थ्य क्षेत्र मे और अधिक सुविधा मिल सकेगी जल्द ही महिला अस्पताल के लिये अतरिक्त स्टाफ की व्यवस्ता भी की जाएगी। स्वास्थ्य सचिव द्वारा कहा गया कि महिला अस्पताल के नये भवन के लिये बजट रिलीज कर दिया गया है बजट की कोई भी समस्या नये भवन के लिये नही है। स्वास्थ्य सचिव द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये गये की महिला अस्पताल मे मरिजों के साथ साथ उनके परिजनों के लिये भी काउच की व्यवस्था की जाय जिससे परिजनों को मरीज के साथ रुकने मैं कोई परेशानी न हो, साथ ही दूर दराज से इलाज को आने वाली महिलाओं के रुकने की व्यस्था भी की जाय। निरीक्षण के दौरान डॉ भगीरथी जोशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल डॉ उषा जंगपांगी, मुख्य चिकित्सा अधिक्षक महिला अस्पताल, डॉ रश्मि पंत अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रही