Connect with us

उत्तराखण्ड

वार्षिक ऋण योजना में कृषि एवं संबंधित प्राथमिक क्षेत्र के साथ ही सरकार द्वारा संचालित रोजगारपरक योजनाओं में अधिक से अधिक ऋण वितरित करें, जिलाधिकारी रीना जोशी ,

block

बागेश्वर
बैकर्स की जिला स्तरीय पुनरीक्षण एवं परामर्श समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी रीना जोशी ने बैकर्स को निर्देश दियें कि वे वार्षिक ऋण योजना में कृषि एवं संबंधित प्राथमिक क्षेत्र के साथ ही सरकार द्वारा संचालित रोजगारपरक योजनाओं में अधिक से अधिक ऋण वितरित करें, ताकि योजनाओं के लक्ष्यों को समय से प्राप्त किया जा सकें।
उन्होंने बैकर्स को बैक जमा के सापेक्ष ऋण वितरित करते हुए ऋण-जमा अनुपात बढाने के निर्देश दियें, ताकि उद्यमियों एवं योजना लाभार्थियों की आर्थिकी मजबूत हो सकें।

जिलाधिकारी ने कहा कि बैंक रोजगारपरक योजनाओं में जो प्रार्थना पत्र प्राप्त हो रहें हैं, उनको त्वरित स्वीकृत कर ऋण वितरित करना सुनिश्चित करें, अस्वीकृत प्रार्थना पत्रों पर वाज़िफ कारण भी लिखना सुनिश्चित करेंगे।

अग्रणी बैंक अधिकारी एनआर जौहरी ने बताया कि वार्षिक ऋण योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष के प्रथम तिमाही में प्राथमिक क्षेत्र में लक्ष्य के सापेक्ष जून तिमाही तक फसली ऋण 2283.38 लाख व कृषि मियादी ऋण में 133.28 लाख इस तरह कृषि क्षेत्र में लक्ष्य 148.35 करोड़ के सापेक्ष 2416.66 लाख का ऋण वितरण किया गया। इसी तरह लघु उद्योग में 69.36 करोड़ के सापेक्ष 2715.51 लाख तथा सेवा व्यवसाय क्षेत्र में 124.93 करोड़ के सापेक्ष 1107.2 लाख वितरित किया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत प्रथम तिमाही में 107 सापेक्ष 27 समूहों को ऋण स्वीकृत करते हुए 18 को कुल 19.17 लाख ऋण वितरित किया गया। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत प्रथम तिमाही में 843 लाभार्थियों को 1163.37 लाख का ऋण, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 400 वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष 158 प्रार्थना पत्र बैंकों को भेजे गयें, जिसमें से बैंको द्वारा 66 प्रार्थना पत्रों को स्वीकृत प्रदान करते हुए 42 लाभार्थियों को ऋण वितरित किया गया। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना नैनो के अंतर्गत 196 प्रार्थना पत्र बैंको को प्राप्त हुए,जिसमें से 88 को स्वीकृत करते हुए 55 प्रार्थना पत्रों पर ऋण वितरित किया गया। शिक्षा ऋण योजना में बैंको द्वारा 09 आवेदको को 7.58 लाख ऋण वितरित किया गया है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 153 प्रार्थना पत्र बैंको को प्राप्त हुए बैंको द्वारा 42 को स्वीकृत प्रदान करते हुए 15 प्रार्थना पत्रों पर 80.09 लाख ऋण वितरित किया गया।

जिलाधिकारी ने सभी बैकर्स को जनपद में लघु, मध्यम उद्योगो को बढावा देकर रोजगार सृजन हेतु एमएसएमई में अधिक से अधिक ऋण वितरण करने के निर्देश दियें, इसी तहर उन्होंने शत-प्रतिशत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बनने के निर्देश दियें, ताकि वे कृषि येाजनाओं एवं बीमा का लाभ उठा सकें।  

बैठक में जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, प्रभारी अधिकारी मोनिका, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 आर चन्द्रा, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, ग्रामोद्योग अधिकारी केएस कम्र्याल, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, क्षेत्रीय अधिकारी ग्रामीण बैक धनी राम, डीडीएम नाबार्ड गिरीश पंत सहित बैकर्स व अधिकारी मौजूद थें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page