उत्तराखण्ड
भारत सरकार द्वारा नगर निगम रूद्रपुर में संचालित दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों के द्वारा निर्मित वस्तुऐं जैसे-ऐपण कला नेम प्लेट, जूट बैग, ऊनी वस्त्र, गारमेन्ट्स ड्रेस, आवला केन्डी टाॅफी, चिप्स, पापड़ एवं खाद्य वस्तुये बनाये जाते है।
RS gill
Reporter
रुद्रपुर 10 नवम्बर, 2021- नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा नगर निगम रूद्रपुर में संचालित दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों के द्वारा निर्मित वस्तुऐं जैसे-ऐपण कला नेम प्लेट, जूट बैग, ऊनी वस्त्र, गारमेन्ट्स ड्रेस, आवला केन्डी टाॅफी, चिप्स, पापड़ एवं खाद्य वस्तुये बनाये जाते है। सभी वस्तुओं को बेचने हेतु समय-समय पर नगर निगम रूद्रपुर द्वारा स्टाॅल एवं मेले लगाये जाते है। उन्होने बताया कि वर्तमान में गांधी पार्क, रूद्रपुर में स्वंय सहायता समूह के द्वारा निर्मित वस्तुओं की बिक्री हेतु स्टाॅल लगाई जा रही है। नगर आयुक्त ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर दीपा ऐपण आर्ट स्वंय सहायता समूह के द्वारा नगर निगम, रूद्रपुर के सभी अनुभागों में ऐपण कला से सजी हुई नेम प्लेट लगाई गयी है। उन्होने बताया कि इससे एक ओर जहां महिलाओं को रोजगार मिला वहीं ओर उत्तराखण्ड की कला एवं संस्कृति को बल मिल रहा है। उन्होने बताया कि इससे कार्यालय में आने वाले आम जनमानस को भी सुविधा होगी। श्री मिश्रा ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नगर निगम, रूद्रपुर द्वारा महिलाओ को रोजगार देने के लिए नगर निगम परिषद पर दिव्य ज्योति शहरी आजीविका मिशन स्वायत्त सहकारिता समिति (ए0एल0एफ0) को कैन्टीन का संचालन करने हेतु समिति की अध्यक्ष को अनुमति पत्र दिया गया। उन्होने बताया कि इस अवसर पर 05 महिला स्वंय सहायता समूह के द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये।
इस अवसर पर मेयर रामपाल सिंह, सहायक नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी, सरताज सिंह, मौ0 जफर आदि उपस्थित थे।