Uncategorized
सवारी गाड़ियों में ओवर रेटिंग व नों पार्किंग के विरुद्ध चला नैनीताल पुलिस का डंडा,,,
सवारी गाड़ियों में ओवर रेटिंग व नो पार्किंग में 17 टैक्सी चालको के विरुद्ध चालानी कार्यवाही सहित 2 टैक्सी सीज पर्यटन नगरी नैनीताल में आगंतुक पर्यटको एवं स्थानीय लोगों द्वारा शिकायतें की जा रही थी कि नैनीताल से हल्द्वानी मार्ग पर चलने वाले टैक्सी चालकों द्वारा सवारियों को नैनीताल से हल्द्वानी छोड़ने के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक रुपया वसूला जा रहा है, जिसका संज्ञान स्वयं एसएसपी नैनीताल श्री पंकज भट्ट द्वारा लेते हुए अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में तात्कालिक रूप से एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र के दिशा- निर्देशन एवम क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल श्रीमती विभा दीक्षित के कुशल पर्यवेक्षण में यातायात निरीक्षक नैनीताल श्री आदेश कुमार द्वारा अधीनस्थ पुलिस बल चीता मोबाइल तल्लीताल के साथ मिलकर संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया। जिस दौरान नैनीताल से हल्द्वानी सवारियों को ले जाने वाले 2 टैक्सी चालको द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक किराया लेते हुए पकड़ा गया जिन टैक्सी वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज करते हुए 15 अन्य टैक्सी चालक जो यातायात मार्ग को बाधित करते हुए अपने वाहनों को नो पार्किंग जोन में खड़ा किए हुए थे उन्हें नगद संयोजन शुल्क के साथ दंडित करते हुए हिदायत दी गई।
इसके अतिरिक्त नैनीताल शहर में सुगम यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किए जाने हेतु श्री आदेश कुमार यातायात निरीक्षक नैनीताल द्वारा निर्धारित पार्किंग से अन्यत्र पार्क करके यातायात व्यवस्था को अवरूद्ध करने वाले 10 टैक्सी/प्राइवेट मोटरसाइकिल वाहनो को क्रेन के माध्यम से उठाया गया व उनके चालको के विरुद्ध भी मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए उनके वाहनों को सीज किया गया है। सभी को हिदायत दी गई कि उपरोक्त पुनरावृति दोहराए जाने पर और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।