उत्तराखण्ड
मटर गली में सीसीटीवी कैमरा व स्ट्रीट लाइट लगाए जाए,, दलजीत सिंह दल्ली,
हलद्वानी मटर गली के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट को पत्र सौंपते हुए कहा कि मटर गली जो तीन रास्तों को जोड़ती है तथा आम जनमानस के लिए भी शॉट कट पड़ता है मेन रोड पर यातायात अधिक होने से इस रास्ते का इस्तेमाल किया जाता है कुछ कथाकथि लूटरो द्वारा रोडवेज बस स्टैंड से यात्रियों के साथ घटना घटित कर इस मटर गली से आसानी से निकाल जाते है। मटर गली व्यवस्थित क्षेत्र है जो बस अड्डे से नजदीक होने की वजह से चहल पहल एवम कदमी वाला बाजार है मटर गली के आस-पास लगभग 5 मंदिर भी है व गुरुद्वारा सिंघ सभा भी है अक्सर, आस-पास धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं, जिसे बाजार में भीड़-भाढ़ बड़ जाती है, जिसमें कई बार चोर-लुटेरे सक्रिय होकर लूट पाट व उठाई-गिरे घटना को अंजाम दे सकते हैं और छोटी-बड़ी वारदात भी कर सकते हैं!
अत: आपसे विनम्र अनुरोध के साथ कहना है मटर गली स्थिति डीके पार्क से बाजार की तरफ(1) सीसीटीवी कैमरा दूसरा(2) रोडवेज की ओर से मटर गली बाजार क्षेत्र की तरफ (1)सीसीटीवी कैमरा बाजार के बीच मे मंदिर के पास लगाया जाए साथ ही एक एक स्ट्रीट लाइट पोल के साथ डीके पार्क से बाज़ार साइट पर लगाई जाने अति अवश्यक है रात्रि में बहुत ज्यादा अंधेरा रहता है बरसात में पानी भरने से चलने वाले लोगों को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है व्यापारियों के साथ आम जनमानस की मांग को स्वीकार करे, इस दौरान एस,एस,पी, पंकज भट्ट से मिलने वालों में मुख्य रूप से मटर गली व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली ,महामंत्री पंकज गुप्ता उपाध्यक्ष मोईन बाबा,प्रवक्ता प्रेम चौधरी,सहकोषाध्यक्ष अतुल गुप्ता,प्रचार मंत्री लक्ष्मी नारायण आदि व्यापारी मौजुद रहे,