Connect with us

Uncategorized

मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगंाई ने आज ग्राम्य विकास विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा की

RS gill
Reporter

रूद्रपुर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगंाई ने आज ग्राम्य विकास विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होने बैठक में सर्वप्रथम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजना पर चर्चा करते हुए निर्देश कि अवशेष स्वीकृति एवं प्रथम किस्त के अवशेष प्रस्ताव तत्काल तैयार कर दो दिन में उपलब्ध करायेगें। तथा भूमिहीन लाभार्थियों के सम्बन्ध में पुनः स्वंय के स्तर से सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों/तहसीलदारों से समन्वय स्थापित करते हुये भूमिहीन लाभार्थियों हेतु भूमि की उपलब्धता/अनुउपलब्धता के सम्बन्ध में स्थिति स्पष्ट कर सूचना से अवगत कर साथ ही असहमत लाभार्थियों से असहमति प्रमाण पत्र लेना सुनिश्चित करेगें।
बैठक में मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान सर्वप्रथम विभागीय कर्न्वजेन्स पर चर्चा की करते हुए समस्त खण्ड विकास अधिकारियों/रेखीय विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास खण्ड/रेखीय विभागों की संयुक्त प्रगति रिर्पोट विकास खण्डों द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होने कहा मनरेगा के अर्न्तगत फोकस एरिया में चयनित समस्त कार्यो को दिनांक 15 अक्टूबर,2021 तक प्रारम्भ कर आजिविका पैकेज मॉडल में सभी रेखीय विभागांे की योजनाओं के साथ मनरेगा कर्न्वजेन्स किया जाना सुनिश्चित करें, तथा जनपद मुख्यालय को पूर्ण पैकेज के उच्च गुणवत्तायुक्त फोटोग्राफ भी उपलब्ध करने के साथ ही मॉडल सी.एल.एफ.के अर्न्तगत जनपद में चयनित स्वंय सहायता समूह के लाभार्थियों को व्यक्तिगत परिसम्पत्तियों से लाभान्वित किया जाय। उन्होने नदी पुर्नजीवी के अन्तर्गत जनपद की चयनित 9 नदियों के किनारे वृक्षारोपण,चैकडैम,डि-स्लिटिंग आदि के कार्य तत्काल पूर्ण कराने के भी निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि फ्लैगशिप योजनाओं/कार्यकमों की अपने स्तर से समीक्षा करते हुये आगामी बैठकों में समस्त सूचनाओं सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
बैठक में परियोजना निदेशक/जिला ग्राम्य विकास अभिकरण हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी डा0 महेश कुमार एवं खण्ड विकास अधिकारी, जसपुर, काशीपुर, गदरपुर, बाजपुर, रूद्रपुर, उप कार्यक्रम अधिकारी, मनरेगा, एन.आर.एल.एम. बी.एम.एम.एवं रेखीय विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page