Connect with us

उत्तराखण्ड

भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए राहगीरों को सिख समाज द्वारा लगाई छबील,,

अजय अनेजा 👉 एडिटर इन चीफ 👉 उत्तर प्रदेश👉 मुल्ला खेड़ा 👉भारी गर्मी के इस भीषण आलम में जब ऊपर वाले को भी तरस नहीं आ रहा है नीचे वालों पर देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले जी हां कोई मुकाबला इस कोम का किसी से भी जी हां हम बात कर रहे हैं
सिख समाज की आज हमारी यात्रा दिल्ली के लिए प्रस्थान कर रही थी तभी रास्ते में मुल्ला खेड़ा उत्तर प्रदेश के नेशनल हाईवे रोड पर चलते हुए राहगिरो की सेवा में मीठा शरबत छबील लगाकर अनेक सिख संगत के वह लोग जिनके पूर्वजों ने भारत माता की आन बान शान बचाने के लिए अपनी जानें कुर्बानी कर दी और वर्षों से चला आ रहा यह आलम आज भी बयान करता है की किस तरीके से है गुरुद्वारों में हमेशा लंगर की सेवा हो या किसी गरीब भूखे को रहने का स्थान न मिल रहा हो तो चाहे हिंदुस्तान हो या कोई भी देश हो कोई मुकाबला नहीं है सिख संगत का इसी का नमूना आज हमने उत्तर प्रदेश के एक गांव मुन्ना खेड़ा के प्रधान जोगेंद्र सिंह खेरा जो सभी ग्राम वासियों के साथ नेशनल हाईवे रोड पर इस भरी गर्मी में राहगीरों को छबील लगाकर शरबत बांटते हुए नजर आए जितनी तारीफ की जाए कम है इसमें मुख्य रूप से ग्राम प्रधान मुन्ना खेरा सरदार श्री जोगिंदर सिंह खेरा, एवं उनके साथी ग्राम वासी सरदार श्री बलबीर सिंह, सरदार श्री रणजीत सिंह सरदार श्री जगजीत सिंह सरदार श्री गुरमीत सिंह सरदार श्री सतेंद्र सिंह सरदार श्री बलविंदर सिंह सरदार श्री बालजीत सिंह सरदार श्री बालवीर खेरा एवं अनेक ग्रामवासी शामिल रहे वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह 🙏🙏🙏🙏🙏

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page