Uncategorized
नामांकन से पहले ललित जोशी ने गुरुद्वारा श्री गुरु नानक पूरा में माथा टेक कर अरदास करवाई ,
हल्द्वानी कांग्रेस पद से मेयर पद के लिए नामांकन से पहले ललित जोशी गुरुद्वारा श्री गुरु नानक पूरा अरदास कर माथा टेक कर गुरु घर का आश्रीवाद लिया एवं हेड ग्रंथि ठाकुर सिंह ने उनकी नामांकन प्रक्रिया को लेकर गुरु महाराज की हजूरी में अरदास कर उनकी कामयाबी की एवं जीत हासिल के लिए भी अरदास की, ललित जोशी ने कहा कि मैं घर से निकला तो सबसे पहले गुरुद्वारे में माथा टेक कर ही नामांकन पत्र दाखिल कर जा रहा हूं बाकी गुरु ग्रंथ साहिब जी का आश्रीवाद है उनके आदेश से मुझे गुरुद्वारे आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है,