उत्तराखण्ड
2500 रुपये का ईनामी गैंगस्टर को जनपद नैनीताल की थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार।
, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के द्वारा जनपद के निर्देशन में जनपद में ईनामी अपराधियों/लम्बे समय से फरार चल रहे वाँछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था इसी क्रम में लगातार चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैक डाउन अभियान के तहत श्री हरबन्स सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी महोदय हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में ईनामी अपराधियों एवं काफी लम्बे समय से फरार चल रहे वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने पुलिस टीम गठित की गई तथा क्षेत्र में मुखबीर मामूर किए व टीम द्वारा सुरागरसी,पतारसी कर मुखबिर की सूचना पर ईनामी अपराधी व गैंगस्टर के अभियोगों में वांछित चल रहे अभियुक्त शहजाद कुरेशी पुत्र दिलशाद कुरैशी निवासी छोटी रोड इंदिरा नगर वार्ड नंबर 30 थाना बनभूलपुरा उम्र 24 वर्ष
को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही–
दिनांक-20.01.2022 को थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी द्वारा लगातार गौकशी के अपराधों मे लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध उच्चाधिकारियों से अभियुक्त/गैंग लीडर उस्मान कुरैशी आदि व गैंग के अन्य सदस्यों के विरुद्ध गैंग चार्ट अनुमोदित कराकर थाना बनभूलपुरा में मु0- FIRNO-15/2022 U/S 2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम उस्मान कुरैशी (गैंग लीडर) आदि पंजीकृत किया गया।
गैंग लीडर उस्मान कुरैशी द्वारा खुद को माननीय न्यायालय नैनीताल में आत्मसमर्पण किया गया है एवं गैंग के अन्य सदस्य 1-इमरान कुरेशी उर्फ राजू पुत्र सलीम कुरेशी निवासी छोटी रोड पप्पू का बगीचा इंदिरानगर को दिनांक 8/8/22 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है तथा दूसरे दूसरे सदस्य शहजाद कुरेशी जो काफी लम्बे समय से फरार चल रहा था, उक्त सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों से वाँछित अपराधी को ईनामी
घोषित करवाने के सम्बन्ध में पत्राचार कर अभियुक्त शहजाद कुरेशी को 2500 रुपये का पुरुस्कार अपराधी घोषित करवाया गया।
दिनाँक—18.10.2022 को लम्बे समय से फरार चले रहे गैंग का सदस्य एवं ईनामी अपराधी शहजाद कुरेशी दिलशाद कुरैशी निवासी छोटी रोड इंदिरा नगर , थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल उम्र—24 वर्ष को मीट मार्केट बनफूल पुरा से रात्रि समय करीब -20.15 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त शहजाद कुरेशी पूर्व में भी गौकशी के अपराधों में जेल जा चुका है।
जिसका आपराधिक इतिहास निम्नवत है–
घटनास्थल-
अभियुक्त को मीट मार्केट लाइन नंबर 12 थाना वनभूपुरा से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त का विवरण – उस्मान कुरैशी पुत्र दिलशाद कुरैशी निवासी छोटी रोड इंदिरा नगर वार्ड नंबर 30, थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल उम्र—24 वर्ष
आपराधिक इतिहास-
शहजाद कुरेशी उपरोक्त –
(i) – FIR NO – 251/2021 U/S 3/5/11(1) उत्तराखंड गौवंश संरक्षण एक्ट थाना बनभूलपुरा,
2.FIR NO-15/22 U/S 2/3 गैंगस्टर एक्ट
पुलिस टीम – श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुर उ0नि0 विरेंद्र चंद कानि0 परवेज अली ।कानि0 मुन्ना सिंह