Connect with us

उत्तराखण्ड

बरा सरकारी अस्पताल से ड्यूटी टाइम में सारा स्टाफ गैरहाजिर

R S Gill udm singh nagar

किच्छा क्षेत्र के ग्राम बराह मे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी टाइम में गैरहाजिर से स्वास्थ्य के प्रति शासन प्रशासन बिल्कुल गंभीर नहीं है।स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी आँखें मूँदकर आराम से AC का नाजायज आनंद उठा रहे हैं।जबकि अपने इलाज कराने के लिए मरीज बैठ डॉक्टर की बाट जोह रहे हैं।उत्तराखंड की सरकार अच्छे स्वास्थ्य व शिक्षा के लिए वादा कर अपनी पोल स्वयं खोल रही है।ग्राम बराह सरकारी एलोपैथिक अस्पताल मे आएदिन सरकारी समयरेखा के डॉक्टर व फार्मासिस्ट कई बार नदारद देखे जाते हैं।पर अपने चहेते लापरवाह अफसरों व डाक्टरों पर मेहबान है।भाड़ मे जाए जनता।क्योंकि बिना ड्यूटी एवं बिना आवेदन किए अवकाश का भरपूर फायदा उठा रहे हैं।ऊधमसिंहनगर के लगभग सभी सरकारी अस्पतालों मे सरकारी समयावधि मे रहकर कोई भी डॉक्टर कुशलतापूर्वक ड्यूटी करता नजर नहीं आता।यहाँ बराह के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शौचालय में गंदगी कभी साफ नहीं की जाती ।पेशाब करने की शीट का पाइप ही गायब है, फिर कैसा सौंदर्यीकरण और कैसा विकास ।क्योंकि सरकार अपनी डर किसका। ऐसे निरंकुश ,नाकाम अधिकारियों व कर्मचारियों को बदल कर नये बेरोजगारों को नौकरी देकर नियुक्त किया जाना चाहिए।ऐसे भ्रष्टअधिकारियो नौकरी जाने का खतरा उत्पन्न हो सके।वर्तमान सरकार मे जनता का सुगमतापूर्वक नहीं होता दिख रहा चाहे विभाग कोई भी हो।चक्कर पर चक्कर ही काटने पड़ते हैं ।अफसर अपने लापरवाह शासन प्रशासन का नाजायज फायदा उठाकर आनंद ले रहे हैं।मुख्य चिकित्सा अधिकारी समय समय हर स्वास्थ्य केंद्र सर्वेक्षण कर ड्यूटी पर तैनात स्टाफ फटकार लगानी चाहिए।सही काम करें।वेतन तो ड्यूटी पर तैनात होकर कार्य करने का मिलता है ।या आराम फरमाने का।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page