Connect with us

उत्तराखण्ड

राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1526 मामले तय किये गये जिसमें समझौता धनराशि रू0 78495034 रही,,

जनपद नैनीताल में 321 राजस्व सम्बन्धी वादों का निस्तारण किया गया। माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल श्री सुबीर कुमार के नेतृत्व में जिला मुख्यालय नैनीताल एवं बाह्य न्यायालय रामनगर एवं हल्द्वानी में दिनांक 14 सितम्बर (शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

श्री सुबीर कुमार माननीय जिला न्यायाधीश, जिला न्यायालय नैनीताल एंव बैंच के विद्वान अधिवक्ता श्रीमती मंजू कौटलिया की पीठ द्वारा कुल 38 मामलों का निस्तारण किया गया जिसमें समझौता धनराशि मुव0 रू0 96,67,821 रही।

श्री सुशील तोमर न्यायाधीश परिवार न्यायालय नैनीताल एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता कु0 किरन आर्या की पीठ द्वारा 20 पारिवारिक वादों का निस्तारण किया गया।

श्री राहुल गर्ग प्रथम अपर जिला न्यायाधीश, जिला न्यायालय नैनीताल एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता श्री प्रमोद कुमार तिवारी की पीठ द्वारा 28 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब0 1470000 रू0 समझौता धनराशि रही।

श्री रवि प्रकाश, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट, जिला न्यायालय नैनीताल एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता श्री मुकेश रंजन की पीठ द्वारा 141 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब0 249000 रू0 समझौता धनराशि रही।

श्री हर्ष यादव, सिविल जज (सी0डि0), जिला न्यायालय नैनीताल एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता श्रीमती मुन्नी आर्या की पीठ द्वारा 64 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब0 3475370 रू0 समझौता धनराशि रही। एवं प्रीलीटीगेशन के 18 मामलों का निस्तारण कर मुब0 545600 रू0 समझौता धनराशि रही।

श्रीमती रूचिका गोयल, प्रथम अपर सिविल जज (जू0डि0) जिला न्यायालय नैनीताल एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता श्रीमती तारा आर्या की पीठ द्वारा 90 मामलों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब0 7643410 रू0 समझौता धनराशि रही।

सुश्री आयशा फरहीन, द्वितीय अपर सिविल जज (जू0डि0) जिला न्यायालय नैनीताल एवं बैंच के विद्वान श्रीमती बाला बिदुषी की पीठ द्वारा 114 मामलों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब0 124350 रू0 समझौता धनराशि रही।

श्री कवंर अमनिन्दर सिंह, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश, दीवानी न्यायाल हल्द्वानी एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता श्रीमती हेमलता जोशी की पीठ द्वारा 17 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब0 10086500 रू0 समझौता धनराशि रही।

श्री विध्यांचल सिंह, न्यायाधीश परिवार न्यायालय हल्द्वानी एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता सुश्री रूचिका बिष्ट की पीठ द्वारा 19 पारिवारिक वादों का निस्तारण किया गया।

श्रीमती नीलम रात्रा, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश, दीवानी न्यायाल हल्द्वानी एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता श्री विवेक कुमार गुप्ता की पीठ द्वारा 08 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब0 15130961 रू0 समझौता धनराशि रही।

श्री अखिलेश पाण्डे, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, दीवानी न्यायालय हल्द्वानी एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता सुश्री गुलशनजहॉ की पीठ द्वारा .161वादांे का निस्तारण किया गया जिसमें मुब0 14147882 समझौता धनराशि रही।

श्रीमती ज्योति बाला, सिविल जज (सी0डि0), दीवानी न्यायालय हल्द्वानी एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता श्री सुनील तिवारी की पीठ द्वारा 117 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब0 2873211 रू0 समझौता धनराशि रही।

श्री आदर्श त्रिपाठी, सिविल जज (जू0डि0), दीवानी न्यायालय हल्द्वानी एंव बैंच के विद्वान अधिवक्ता श्री दिनेश चन्द्र की पीठ द्वारा 139 वादांे, का निस्तारण किया गया जिसमंे मुब0 2737543 समझौता धनराशि रही एवं प्रीलीटीगेशन के 110 मामलों का निस्तारण कर मुब0 4736565 रू0 समझौता धनराशि रही।

श्री सयन सिंह अपर जिला जज, दीवानी न्यायालय रामनगर एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता श्री गणेश कुमार की पीठ द्वारा 10 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब0 3495780 समझौता धनराशि रही।

श्री राजीव धवन, सिविल जज (सी0डि0) दीवानी न्यायालय रामनगर एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता श्री विनोद कुमार की पीठ द्वारा 47 वादों का निस्तारण किया गय।

श्री सिद्धार्थ कुमार, न्यायिक मजिस्टेª दीवानी न्यायालय रामनगर एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता कु0 सुभाना तबस्सुम की पीठ द्वारा 46 वादों का निस्तारण किया गय एवं प्रीलीटीगेशन के 18 मामलों का निस्तारण कर मुब0 1926833 रू0 समझौता धनराशि रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page