उत्तराखण्ड
जल जीवन मिशन के अन्तर्गत क्रियान्वित कार्यो की समीक्षा की गई ,
भीमताल/नैनीताल , जिलाधिकारी श्री धीराज सिह गर्ब्याल की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन का आयोजन किया गया। बैठक में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत क्रियान्वित कार्यो की समीक्षा की गई और जल जीवन मिशन के अन्तर्गत तकनीकी परीक्षण समिति के जांचोपरान्त जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के द्वारा 60.12 करोड की 43 डिटेल डीपीआर का अनुमोदित करते हुये वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति दी गईं।
जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जनपद मे संचालित योजनाओं की घटकवार समीक्षा की। उन्होने कहा कि विद्यालय, आंगनबाडी केन्द्रों, प्रथम चरण के अन्तर्गत एफ.एच.टी.सी. कार्यो तथा द्वितीय चरण के अन्तर्गत कार्यो के विस्तृत डीपीआर बनाने के निर्देश दिये तथा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को जल जीवन मिशन के कार्यो को समयबद्व पूर्ण करने के निर्देश दिये।
अधीक्षण अभियन्ता जल संस्थान द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभिन्न घटकों की प्रगति से अवगत कराया गया तथा विस्तृत डीपीआर की प्रगति पर सभी अधिकारी रोडमैप के अनुसार आगामी माह नवम्बर तक शेष डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिये। अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान द्वारा डिटेल डीपीआर 250 लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक मात्र 10 डीपीआर ही तैयार किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये अविलम्ब डीपीआर तैयार करते हुये अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।