उत्तराखण्ड
महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा नगर में निकाली गई,,
हल्द्वानी,,श्री अग्रवाल सभा, (रजि) हल्द्वानी द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में प्रातः महाराजा अग्रसेन प्याऊ व महाराजा अग्रसेन चौक पर महाराज अग्रसेन जी की मूर्ति का माल्यार्पण कर जयंती कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया ।साथ ही अग्रसेन चौक पर प्रसाद वितरण किया गया ।
दिन में महाराजा अग्रसेन जयंती शोभायात्रा नगर में निकाली गई । जिसमें मुख्य आकर्षण 18 बुलेट में सवार बॉडीगार्ड,50 से अधिक महिलाओं द्वारा स्कूटी में पगड़ी पहन कर शोभायात्रा में भागीदारी की गई। 18 गोत्रों के स्वरूप 18 घोड़े पर विराजमान रहे । महाराजा अग्रसेन जी के प्रतीक स्वरूप एक रुपए संग ईंट की झांकी ,इसके अलावा भगवान महाकाल, श्री राम मंदिर, केदारनाथ मंदिर, खाटू श्याम जी, बांके बिहारी जी आदि भगवानों व विभूतियों की झांकियां भी शोभायात्रा में सम्मिलित रही। इसके अलावा डिफेंस एकेडमी, पार्वती प्रेमा जगती स्कूल, हरगोविंद सुयाल स्कूल, बीएलएम एकैडमी, डीपीएस आदि स्कूलों के बच्चों द्वारा भी झांकियां व बैण्ड प्रस्तुत किए गए। सबसे अंत में महाराजा अग्रसेन जी का डोला निकल गया । नगर के सभी अग्रवाल परिवारों ने शोभायात्रा में भागीदारी करी। जगह-जगह कई सामाजिक संगठनों व समाजसेवियों द्वारा शोभायात्रा का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत अभिनंदन किया।
शोभायात्रा में मुख्य रूप से श्री अग्रवाल सभा हल्द्वानी के अध्यक्ष नीरज प्रभात गर्ग, महामंत्री मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, सांसद अजय भट्ट ,विधायक बंशीधर भगत, दर्जा राज्य मंत्री सुरेश भट्ट , निवर्तमान मेयर डॉ० जोगेंद्र पाल रौतेला ,भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट संरक्षक भगवान सहाय अग्रवाल, सुशील अग्रवाल पप्पी, कैलाश चंद्र अग्रवाल ,राजेश गर्ग,अरुण अग्रवाल पिंटू, असीम सिंघल, युवा समिति अध्यक्ष विपुल अग्रवाल महामंत्री, कनव अग्रवाल, महिला अध्यक्ष पायल अग्रवाल, महामंत्री राधिका अग्रवाल, बसंत अग्रवाल, सरिल गोयल, अभिषेक अग्रवाल, तपन मित्तल ,राजेंद्र अग्रवाल मुन्ना, साकेत अग्रवाल, तरुण बंसल, आलोक शारदा, अतुल जायसवाल ,कपिल अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।
अग्रवाल सभा अध्यक्ष नीरज प्रभात गर्ग ने शोभायात्रा में भागीदारी करने वाले सभी अग्र बन्धुओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि कल शनिवार को अग्रसेन जयंती मनाई जाएगी। जिसमें कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं, मेधावी छात्र अभिनंदन, हवन पूजन ,सहभोज का कार्यक्रम किया जाएग। उन्होंने सभी अग्रवाल परिवारों से उसमें भागीदारी करने का आग्रह किया है। मनोज अग्रवाल
महामंत्री श्री अग्रवाल सभा, हल्द्वानी,,