उत्तराखण्ड
जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलक्टेªट सभागर में 01 अक्टूबर,2021 को देर सांय असंगठित क्षेत्र के कामगारों के ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण हेतु जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति (डीएलएमसी) की बैठक आयोजित हुई
RS gill
Reporter
रूद्रपु- जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलक्टेªट सभागर में 01 अक्टूबर,2021 को देर सांय असंगठित क्षेत्र के कामगारों के ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण हेतु जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति (डीएलएमसी) की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य एवं विकास खण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये की सभी आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मनरेगा कामगार, स्वंय सहायता समूह, भवन निर्माण श्रमिक, ईट-भट्टा मजदूर, मछुवारे ठेला एवं फेरीवाले आदि का ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि असंगठित क्षेत्र के कामगारों के पंजीकरण हो जाने से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होने सहायक श्रमायुक्त को निर्देश दिये कि विकास खण्ड वार शिविर लगाकर पात्र लोगों का पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।
सहायक श्रमायुक्त प्रशांत कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा असंगठित कर्मकारों की सामाजिक सुरक्षा और कल्याण के उद्देश्य से ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि कर्मकार अथवा स्व-नियोजित व्यक्ति आधार नम्बर, बैंक पास बुक, मोबाईल नम्बर के साथ जन सुविधा केन्द्र (सीएससी) में जाकर निःशुल्क पंजीकरण करा सकते है। उन्होने बताया कि कोई भी कामगार जो असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे है एवं जिनकी आयु 16 वर्ष से 59 वर्ष के मध्य है वे लोग ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते है।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा पुष्पा देवी, अशोक कुमारी, ह्दयेश, रेखा देवी, मोनिका मजूमदार, अर्जून मजूमदार को श्रमिक कार्ड दिये गये।