उत्तराखण्ड
कोरोना से बचाव को लेकर एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । राजेश सिन्हा
यू एस सिजवाली रिपोर्टर भवाली
भवाली भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, नैनीताल द्वारा आज रामगढ़ रोड पर स्थित एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें पत्रकारों को जानकारी देते हुए भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी राजेश सिन्हा ने बताया कि कल दिनांक 28 फरवरी को तल्ला रामगढ़ के श्री नारायण स्वामी राजकीय इंटर कॉलेज में सुबह 11:00 बजे से लेकर दिन के 1:00 बजे तक कोरोना से बचाव को लेकर एक जन जागरूकता कार्यक्रम होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में लोगों को उसी जगह कोरोना के टीकाकरण की भी सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता 100 मीटर दौड़ बालक, 100 मीटर दौड़ बालिका तथा महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए पिछले 3 दिनों से विभाग द्वारा तैयारी चल रही है, और इसी सिलसिले में शुक्रवार को तल्ला रामगढ़ में एक चौपाल का भी आयोजन किया गया जिसमें इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई और वहां के लोगों के बीच में मास्क और सैनिटाइजर भी वितरित किए गए थे।
उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार की तरफ से अब तक पूरे देश में 175 करोड़ टीकाकरण किया जा चुका है तथा 76 करोड़ 57 लाख कोरोना के टेस्ट भी किए जा चुके हैं।
कल के कार्यक्रम में विभागीय कलाकार तथा विभाग के पंजीकृत सांस्कृतिक दल के द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा।