उत्तराखण्ड
गुरु कृपा सेवा सोसाइटी द्वारा आर्थिक रूप से सिख समुदाय के होनहार विद्यार्थी के लिए फ्री कॉमर्स की कोचिंग सेवा दी जाएगी , हरशीन अजमानी,,
हलद्वानी सिख समुदाय के लिए गुरु कृपा सेवा सोसाइटी के सदस्यों द्वारा सिख समुदाय के परिवारों के बच्चे के लिए 12, वी की परीक्षा के लिए कॉमर्स की कोचिंग लेना चाहते उनके लिए गुरुकृपा सोसाइटी द्वारा।तैयारी कराई जाएगी , एवम जो 12, पास कर चुके है एवम चार्टर्ड अकाउंटेंट के प्लेट फार्म में जाना चाहते हैं उनके लिए हरशीन आजमी एवम उनके फैकेल्टी मेंबर्स द्वारा कोर्स की तैयारी कराई जाएगी ,हरशीन आजमी ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा कोविद में बढ़ चढ़ कार्य किया है एवम आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को आर्थिक सहायता दी गई ,एवम जो अभिभावक। अपने बच्चो की स्कूल की फीस जमा करने में असमर्थ थे उन बच्चो की फीस संस्था द्वारा स्कूल में फीस जमा करवाई गई ,संस्था का उद्देश जो सिख परिवार में अच्छी शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उनके एक अच्छा प्लेटफार्म तैयार किया जाएगा , ताकि अल्पसंख्यक होने का उनको लाभ मिल सके,और देश की सेवा में अपना योगदान दे सके ये ही संस्था का उद्देश्य है, इस बाबत परमिंदर सिंह आनंद ने सिख समुदाय से अपील की है जो दसवंत को माया सोसाइटी में अपना योगदान देने की कृपा करें ताकि सिख समुदाय के बच्चे भी सिविल सर्विस में सेवाएं दे पाएंगे,