Connect with us

उत्तराखण्ड

पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण हेतु गए 9 प्रशिक्षणार्थियों ने विश्व प्रसिद्ध बिलिंग टेक ऑफ से उड़ान भरी

पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण हेतु गए 9 प्रशिक्षणार्थियों ने विश्व प्रसिद्ध बिलिंग टेक ऑफ से उड़ान भरी

जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशिक्षण के लिए हिमांचल भेजा गया है 15 सदस्यीय दल

हल्द्वानी- जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देश पर जिले में साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने की दृष्टिगत 15 सदस्यीय दल हिमाचल प्रदेश में पैराग्लाइडिंग के प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है। जिनमें आज प्रशिक्षण के पांचवे दिन 9 प्रशिक्षणार्थियों ने विश्व प्रसिद्ध बिलिंग टेकऑफ से सकुशल उड़ान भरी है।

जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि पैराग्लाइडिंग के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से कमर्शियल पायलट बनाने हेतु 15 सदस्य दल को पर्यटन विभाग के माध्यम से हिमाचल प्रदेश पैराग्लाइडिंग के प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है जहां प्रशिक्षण के पांचवे दिन 9 प्रशिक्षणार्थियों ने P,1 P2 और P3 प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं विश्व प्रसिद्ध बिलिंग टेकऑफ से सफल उड़ान भरी है पहले दिन 10 से 15 मिनट की सफल उड़ान भरने के बाद प्रतिभागी बेहद रोमांचित एवं उत्साहित हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि व्यवसायिक पायलट बनने के लिए 100 घण्टे की स्वतः उड़ान के बाद, पैराग्लाइडिंग से 50 किलोमीटर दूरी की सिंगल उड़ान भरनी होगी। जिसके पश्चात प्रशिक्षणार्थियों का एसआईबी कोर्स शुरू होगा। तब जाकर यह पूर्ण रूप से पैराग्लाइडिंग के व्यवसाइक पायलट बनेंगे। जिला अधिकारी धीराज सिंह ने कहा कि जल्द अन्य युवाओं को भी प्रशिक्षण दिलाने के लिए जिले से और दल भेजे जाएंगे, श्री गर्ब्याल ने कहा कि साहसिक पर्यटन न सिर्फ जिले में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ाएगा, बल्कि स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के माध्यम भी उपलब्ध कराएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page