उत्तराखण्ड
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 25 वाहनों को लिया गया सीज,,
नैनीताल ,,पर्यटन नगरी में सुगम यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 25 वाहनों को लिया गया सीज
मुख्य मार्ग के किनारे खड़े कई वाहनों को क्रेन से उठाकर भेजा गया पुलिस लाइन नैनीताल मैदान नैनीताल शहर में सुगम यातायात व्यवस्था को बनाए रखने हेतु पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल के आदेशानुसार एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र के दिशा- निर्देशन एवम क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल श्रीमती विभा दीक्षित के कुशल पर्यवेक्षण में नैनीताल सर्किल क्षेत्र अंतर्गत यातायात सेल नैनीताल, कोतवाली मल्लीताल एवं थाना तल्लीताल पुलिस द्वारा शहर के अंदर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध पूरे दिन अभियान चलाया गया। जिस दौरान निर्धारित पार्किंग स्थलों के अतिरिक्त अन्यत्र मुख्य मार्गो में वाहनों को पार्क करके यातायात व्यवस्था को अवरुद्ध करने वाले कुल 25 वाहनों को सीज कर रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल स्थित मैदान खड़ा किया गया है।जिसमें कुल 16 चौपहिया वाहन एवम 9 दोपहिया वाहन सम्मिलित है। क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल द्वारा बताया गया कि यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध भविष्य में भी नियमानुसार पुलिस कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।