Connect with us

उत्तराखण्ड

मुलायम सिंह यादव की 86, वी जयंती पर अब्दुल मतीन सिद्दिकी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजली अर्पित की,

पवनीत सिंह बिंद्रा

हल्द्वानी,,समाजवादी पार्टी के संस्थापक देश के पूर्व रक्षा मन्त्री व उo-प्रo के 3 बार के मुख्यमंत्री रहे , मुलायम सिंह यादव की 86 वीं जयन्ती पर उत्तराखाण्ड सपा. प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी के कार्यालय 17- आज़ाद नगर हल्द्वानी पर भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता इकट्ठा हुए। सर्वप्रथम सपा उत्तराखण्ड प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने अपने तमाम सपा कार्यकर्ताओं के साथ माननीय मुलायम सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजली अर्पित की तदुपरांत एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने कहा कि माननीय मुलायम सिंह यादव जैसा नेता सदियों में एक-आद ही पैदा होता है।उन्होंने कहा माननीय मुलायम सिंह यादव के जीवन में जितनी उपाधि मिली है।आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि या नेता को नहीं मिली है।नेता जी की मुख्य उपाधि नेता ही थी।सुभाष चन्द्र बौस के बाद नेता की उपाधि सिर्फ़ माo मुलायम सिंह यादव को ही मिली है। इस के अतिरिक्त धरती पुत्र, व जिसका जलवा क़ायम है उसका नाम मुलायम है।सहित कई उपाधियों से उन्हें नवाज़ा गया। सिद्दीक़ी ने कहा नेता जी उत्तराखण्ड के सबसे बड़े हितेषी थे। उन्होंने अपने मुख्यमंत्री काल में पिथौरागढ़ हवाई पट्टी पर्वतीय क्षेत्रों के दुर्गम इलाक़ों में पाठशालाओं के साथ-साथ पीने के पानी के लिए जगह-जगह हैंड पम्पों का निर्माण व पर्वर्तीय इलाको की समस्याओं को देखते हुए अपनी सरकार में अलग से पर्वर्तीय विकास मंत्रालय का गठन करने के साथ-साथ उत्तराखण्ड की भौगोलिक व आर्थिक एवं बेरोज़गारी की समस्याओं को देखते हुए अलग उत्तराखण्ड राज्य बनाने के लिए कोशिक समिति व बर्थवाल समिति का गठन करने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के दोनों सदनों से अलग उत्तराखण्ड राज्य बनाने का प्रस्ताव पास करा कर केन्द्र सरकार को भेजा था।इसके अतिरिक्त भी नेता जी उत्तराखण्ड की भौगोलिक -आर्थिक व बेरोज़गारी को देखते हुए उo प्रo में पर्वर्तीय क्षेत्र के लोगों को उo प्रo की जनसंख्या का 2 प्रतिशत आरक्षण देना चाहते थे।जबकि पर्वर्तीय क्षेत्र में उo प्रo की 4 प्रतिशत आबादी थी। जिसमें उत्तराखण्ड के 50 प्रतिशत लोगों को आरक्षण का लाभ मिलता लेकिन यहाँ की तथाकथित पार्टियों ने उसका विरोध कर यहाँ के युवाओं का भारी नुक़सान किया है।इसी के साथ ही रक्षा मंत्री रहते हुए नेता जी ने हमेशा सेना का तो मनोबल बढ़ाया साथ ही शहीद सेनिको के शवों को सम्मान से उनके घर भिजवाने के साथ-साथ राजकीय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार व उनके परिवार की जीविका व बच्चों की पड़ायी आदि की भी पूरी व्यवस्था की थी। जो देश के लिए एक ऐतिहासिक व गर्व वाला फ़ैसला था। सिद्दीक़ी ने कहा कि माo मुलायम सिंह जी किसानों,व्यापारियों ,छात्रों, कर्मचारियों, दलितों , पिछड़ों,व अल्पसंख्यकों के सबसे बड़े हितेषी थे।हर वर्ग उनके निर्णों से प्रसन्न रहता था।आज माननीय अखिलेश यादव जी उनके कार्यों को पूरी ईमानदारी के साथ आगे लेकर चल रहे हैं। और जनता का उनेह भरपूर प्यार मिल रहा है। इसी का नतीजा है । कि आज समाजवादी पार्टी देश की तीसरे नम्बर की बड़ी पार्टी बन गई है।अन्त में श्री सिद्दीक़ी ने कहा माननीय मुलायम सिंह यादव जी को सच्ची श्रंधाजलि यही होगी कि हम उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए । माननीय अखिलेश यादव जी के हाथों को मज़बूत करें। विचार गोष्ठी में मुख्य रूप से अर्जुन राठौर,जावेद मिकरानी,अलीम अंसारी, उमैर मतीन,रेहान मलिक,संजय गुप्ता, आसिम सिद्दीक़ी,नासिर हुसैन,अनवर हुसैन, ज़ाहिद ख़ान,दीपक अग्रवाल,सरताज अंसारी,एडवोकेट जावेद अहमद, ज़िकरेइलाही,रेहान क़ुरैशी,मेराज ख़ान ,फ़रहत सिद्दीक़ी,नाज़िम सलमानी, अथर ख़ान,मोहम्मद अनस, मोहम्मद अरशद्,अज़हर मलिक,नूरी ख़ान,शाहिद खान सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page