Connect with us

उत्तराखण्ड

बीस सूत्रीय’ मांगों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी मिले क्षेत्र दौरे पर आई जिलाधिकारी वंदना सिंह से,,

नगर भीमताल-नौकुचियाताल पर्यटन क्षेत्र की ‘बीस सूत्रीय’ मांगों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी मिले क्षेत्र दौरे पर आई जिलाधिकारी वंदना सिंह से और सभी मांगों पर विभागों एवं शासन प्रशासन से शीघ्र कार्य कराने कि माँग रखी भीमताल आज क्षेत्र दौरे पर आई जिलाधिकारी वंदना सिंह के पास नगर के जागरूक सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने स्थानीय लोगों की पीड़ा को देखते हुए 20 सूत्रीय मांगों को हल कराने बाबत जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा और शीघ्र सभी मांगों पर विभागों एवं शासन प्रशासन से हर सम्भव निर्माण कार्य कराने कि माँग की, जिनमें प्रमुख मांगे मुख्यमंत्री घोषणा नगर की पार्किंग निर्माण पर कार्य शुरुआत की माँग, सूखे जल स्रोतो के पुनर्जीवित की माँग, शहर में बड़े हॉस्पिटल की माँग एवं स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, रोडवेज स्टेशन की माँग, कमल झील को तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण की मांग, 3 दशक से गाद मिट्टी निकासी के इंतजार में भीमताल झील हेतु बजट माँग, नगर के आंतरिक एवं बाहरी सभी मार्गों, चौराहों, सड़कों का सौंदर्यीकरण, बाईपास नहर कवरेज कर कुमाऊँ यातायात सुगमता हेतु निर्माण कार्य, झीलों,नालों, नहरों की साफ-सफाई, मिट्टी निकासी, कूड़े का निस्तारण आदि माँग, नौकुचियाताल-खैरोला सड़क निर्माण, नगर के सभी वार्डो की पेयजल दिक्कत दूर करने हेतु कार्य कराने की माँग, झीलों के चारों तरफ उच्च कोटि प्रकाश पथ, टूटी दीवारों का निर्माण, उच्च कोटि रैलिंग निर्माण, सिडकुल में रोजगार स्थापित करने की माँग, आपदा अंतर्गत नगर पंचायत के कार्यो को शीघ्र कराने की माँग, सम्पूर्ण नगर के 9 वार्डों के ड्रेनेज सिस्टम में सुधार, नगर की कूड़े की चयनित जमीन, आड़ू हैली पैड की जमीन पर हैली पैड निर्माण, वार्ड 3 के चयनित कीड़ा जमीन पर खेल मैदान खेल संसाधन निर्माण की माँग, खुटानी चयनित जगह पर शौचालय निर्माण, शहर के मुख्य सीवर प्लांट, झील किनारे बने सीवर पंपों का नवीनीकरण, नगर के सीवर ड्रेनेज सिस्टम में सुधार, अछूते नगर के भागों को सीवर लाइन से जोड़ने की मांग, वार्ड 2 डाट सुलभ शौचालय रास्ते की दीवार निर्माण, नवनिर्वाचित वार्ड 3, 4 के रास्तों का निर्माण आदि नगर पंचायत भीमताल की प्रमुख उनकी मांगें थी जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सभी मांगों पर यथा शीघ्र कार्य कराये जाने का आश्वासन दिया ,,

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page