Connect with us

उत्तराखण्ड

पर्वतीय पत्रकार महासंघ की जिला इकाई का गठनअजय उप्रेती अध्यक्ष तथा सलीम अहमद महामंत्री नियुक्त,,

हल्द्वानी। पर्वतीय पत्रकार महासंघ उत्तराखण्ड के नैनीताल जिला इकाई का गठन करते हुए अजय उप्रेती को जिला अध्यक्ष तथा सलीम अहमद को जिला महामंत्री मनोनीत किया गया।
बुधवार को यहां प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक की अध्यक्षता में नगर निगम के सभागार में आयोजित पर्वतीय पत्रकार महासंघ उत्तराखंड की बैठक में प्रदेश की सभी जिला इकाईयों का शीघ्र ही गठन किए जाने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में जिला नैनीताल की नव नियुक्त कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष एवं महामंत्री के अलावा उपाध्यक्ष पद पर बी डी फुलारा का मनोनयन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक तथा प्रदेश उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह स्वीटी तथा डॉक्टर मदन मोहन पाठक द्वारा पारित प्रस्ताव का समर्थन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सिंह क्वीरा को प्रदेश कार्यकारिणी के लिए चयनित किया गया। इस अवसर पर जनपद से विभिन्न स्थानों से आए हुए पत्रकारों ने पर्वतीय पत्रकार महासंघ के प्रति आस्था व्यक्त की तथा संगठन के उद्देश्य पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान अनेक पत्रकारों ने मौजूदा दौर में पत्रकारिता के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों का भी उल्लेख किया तथा उनके समाधान के लिए पर्वतीय पत्रकार महासंघ से उचित पहल किए जाने का आग्रह किया। इस अवसर पर विशेष रूप से प्रदेश महामंत्री उधम सिंह राठौड़ अजय कुमार वर्मा प्रियंका आर्य सुब्रत विश्वास रोशनी पांडे पूर्णिमा पांडे विनोद सुमन अतुल अग्रवाल डॉक्टर पंकज उप्रेती धीरज उप्रेती कुलदीप रौतेला राजेश सरकार राजकुमार आनंद दिव्यांशु राजपाल कमल राजपाल समेत अनेकों पत्रकार मौजूद रहे बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक तथा संचालन वरिष्ठ पत्रकार अनिल अग्रवाल खुलासा ने किया।


More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page