Connect with us

उत्तराखण्ड

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत परिवहन विभाग द्वारा तैयार की गई “स्कूल बस ड्राईवर /सहायक हैण्ड बुक” का किया वितरण ,,

सम्भागीय परिवहन कार्यालय, हलद्वानी द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत भीमताल के ग्राफिक इरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल में नन्दन प्रसाद आर्या, परिवहन कर अधिकारी द्वारा स्कूल बस चालकों एवं सहायकों को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत परिवहन विभाग द्वारा तैयार की गई “स्कूल बस ड्राईवर /सहायक हैण्ड बुक” का वितरण किया गया। जिसमें 150 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है यह हैण्ड बुक परिवहन विभाग द्वारा विशेष रूप से स्कूल बस चालकों एवं सहायकों हेतु तैयार की गई है जिसमें स्कूल बस ड्राईवर और सहायक की भूमिका एवं कर्तव्य सडक सुरक्षा प्रबन्धन एवं सुरक्षा प्रक्रियायें तथा स्कूली प्रबन्धन से सम्बन्धित कानून एवं कानूनी उपकरणों का विस्तृत विवरण दिया गया है। इसके अतिरिक्त सड़क पर सुरक्षित संचालन हेतु रक्षात्मक ड्राईविंग के टिप्स बतायें गयें हैं, हैण्डबुक में ड्राईवर के स्वास्थ्य, स्वच्छता के महत्व के साथ-साथ तनाव और थकान तथा ड्राईविंग के दौरान शराब एवं नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव के बारे में भी विस्तार से बताया गया है। इसके अतिरिक्त दुर्घटनाओं और आपातकाल के प्रबन्धन में ड्राईवर की भूमिक एवं गुड्स सैमिरिटन के बारे में भी अवगत कराया गया है। इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी के साथ-साथ पम्पलेट वितरण भी किया गया।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page