Connect with us

उत्तराखण्ड

जन सेवा एकता कमेटी ने छात्राओं को किए स्वेटर वितरण,

हल्द्वानी जन सेवा एकता कमेटी द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बनभूलपुरा की जरूरतमंद छात्राओं को 140 स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस पी सिटी हरबंस सिंह जी विशिष्ट अतिथि एडवोकेट मोहन सिंह बिष्ट जी कमेटी के अध्यक्ष अलीम खान, उपाध्यक्ष अनवर उर्फ मुन्नू, सचिव अजीम खान, उप सचिव नबी अहमद, कोषाध्यक्ष अनिसुर्रहमान, संगठन सचिव नफीस अहमद खान, मोहम्मद नबी, महबूब आलम, प्रधानाचार्य सविता श्रीवास्तव ने ज्ञान की देवी सरस्वती माता के सामने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संचालन यास्मीन शबाना ने किया। स्कूल की छात्राओं द्वारा गीत और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संबोधन में बच्चों को शिक्षा और यातायात के बारे में अवगत कराया, अध्यक्ष अलीम खान ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जन सेवा एकता कमेटी पिछले चार सालों से स्कूल की जरूरतमंद छात्राओं को स्वेटर देती आ रही है इसके अलावा समय समय पर बीमारों का इलाज और जुरूरतमंदों की मदद करती आ रही है। उपाध्यक्ष अनवर जी ने कहा कि जिन छात्राओं के परिवार उनकी उच्च शिक्षा कराने में असमर्थ हैं तो जन सेवा एकता कमेटी उनकी शिक्षा कराने की पूरी कोशिश करेगी, नफीस अहमद खान ने छात्राओं से कहा कि उन्नति के लिए शिक्षा ही एकमात्र रास्ता है। शिक्षा से ही चरित्र का निर्माण होता है और बुद्धि का विकास होता है। गरीब घर में पैदा हुए बच्चे भी उच्च शिक्षा प्राप्त करके बाबा साहेब आंबेडकर और अब्दुल कलाम की तरह से देश का नाम रोशन कर सकते हैं। आप सभी अपने अपने मां बाप का सपना हो उसे पूरा करना आपकी जिम्मेदारी है। प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि और जन सेवा एकता कमेटी को ट्राफी देकर स्वागत किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अगंतुओं का धन्यवाद करके कार्यक्रम का समापन किया।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page