Connect with us

उत्तराखण्ड

सीमान्त इंजीनियरिंग कॉलेज , पिथौरागढ़ में बनाया गया “निवेशक जागरूकता कार्यक्रम २०२२”

सीमान्त इंजीनियरिंग कॉलेज , पिथौरागढ़ में बनाया गया “निवेशक जागरूकता कार्यक्रम २०२२”
सेबी की ओर से आज सीमान्त इंजीनियरिंग कॉलेज , पिथौरागढ़ में “निवेशक जागरूकता कार्यक्रम” पर ऑनलाइन माध्यम द्वारा सत्र आयोजित किया गया । इस सत्र में सीएसई विभाग के सभी छात्र शामिल हुए हैं। यह निवेशक जागरूकता कार्यक्रम भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा संचालित किया जाता है। उनका निवेशक जागरूकता सप्ताह 10 से 15 अक्टूबर 2022 तक चल रहा है। विश्व निवेशक सप्ताह (WIW) 2022, IOSCO और SEBI के तत्वावधान में 10 से 16 अक्टूबर, 2022 तक निवेशक शिक्षा और सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाने वाला एक वैश्विक अभियान है। इस आयोजन का उद्देश्य प्रतिभूति बाजारों में निवेशकों और हितधारकों के बीच विभिन्न निवेशक शिक्षा और जागरूकता पहल को बढ़ावा देना है। विश्व निवेशक सप्ताह (WIW) – एक अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभूति आयोग संगठन (IOSCO) पहल, एक वैश्विक निवेशक जागरूकता अभियान है। WIW हर साल, दुनिया भर में, प्रतिभूति बाजार नियामकों द्वारा मनाया जाता है | जब भी संगठित व्यवसाय की बात होती है सबसे पहले पूंजी निवेश और निवेशक ही हमारे मन – मस्तिष्क में आते हैं| पूंजी निवेशक हजारों की संख्या में अनेकानेक संगठित व्यवसायिक संस्थानों में अपनी पूंजी, अपना धन लगाते हैं| यह आर्थिक निवेश देश और मानवता के विकास का मूल है| साथ ही लोभ लालच मानवीय स्वाभाव का अभिन्न अंग है| निवेशक कई बार लोभ लालच अथवा अज्ञानता/ अल्पज्ञान वश अपना पैसा गलत प्रकार से अथवा गलत लोगों के साथ लगा देते हैं और सारा धन खो बैठते हैं| निवेशकों में जागरूकता बढाने के उद्देश्य से मैंने समय समय पर इस सम्बन्ध में आलेख लिखने और इस ब्लॉग पर प्रकाशित करने का प्रयास किया है| भारत सरकार द्वारा भी निवेशकों को जानकारी देने के लिए स्थान – स्थान पर निवेशक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं| मैंने भी इस कार्यक्रम के तहत अपना योगदान देने के लिए सहमति दी हुई है| इस कार्यक्रम का संचालन सीएसई विभाग की विभागाध्यक्षा श्रीमती ज्योति जोशी जी के द्वारा सम्पन्न किया गया.

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page