Connect with us

उत्तराखण्ड

“”साच कहूँ सुन लेहो सभे,जिन प्रेम कियो तिन ही प्रभ पायो””


हलद्वानी साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंघ जी के प्रकाश पुरब के उपलक्ष्य में आज पहली प्रभातफेरी प्रातः 5.30 बजे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा से आरम्भ होकर गुरद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब,गौजाजाली की और प्रस्थान हुई। प्रभातफेरी गुरु गोबिंद सिंघ चौक से बसों में बैठ कर लाटूरिया बाबा मंदिर तक पहुंची और फिर वहाँ से पैदल नैनीताल रोड-बड़ी मंडी से होते हुए- गुरद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब पहुंची।प्रभात फेरी में इस बार जत्थों के रूप में संगत का उत्साह देखते ही बनता था। संगत ने “ऐसे गुर को बल बल जाईये” और “तुम हो सब राजन के राजा” आदि शबदों का गायन किया।प्रभात फेरी के रास्तों में संगत ने अपने घरों को रोशनी,मालाओं से सजाकर, और संगत पर पुष्पवर्षा कर प्रभातफेरी का भव्य स्वागत किया।गुरद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा के अध्यक्ष रंजीत सिंघ व कमेटी की तरफ से गुरद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की अध्यक्ष सुखविंदर कौर ,कमेटी एवं संगत का धन्यवाद किया गया।इस क्रम में कल दूसरी प्रभातफेरी गुरद्वारा श्री हर कृष्ण साहिब रामपुर रोड में जाएगी। मुख्य ग्रंथी जी ने अरदास कर प्रभातफेरी का समापन किया।अतः गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा कमेटी के महामंत्री जगजीत सिंघ ने आगे के प्रोग्राम की जानकारी दी:-
मुख्य आयोजन
1 जनवरी को टर्बन डे मनाया जायेगा।सुबह 11.30 बजे सिख बच्चे एवं बच्चीयां रंग बिरंगी दस्तार सजा के गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल से गुरद्वारा सिंघ सभा की और प्रस्थान करेंगे।
3 जनवरी को रामलीला मैदान से नगर कीर्तन 11 बजे निकलेगा।
5 जनवरी को धार्मिक दीवान 9.30 से 3 बजे तक रामलीला मैदान में सजेगा।
गुरु का लंगर अतूट बरतेगा।
प्रभातफेरी में जहां समूह साध संगत एवं इलाका निवासियों ने सहयोग किया वहाँ विशेष रूप से रंजीत सिंघ,अमरजीत सिंघ साहनी,परविंदर सिंघ, रविंदरपाल सिंघ,महेंद्र सिंघ,सुखबीर सिंघ वीरू जी,पाली जी, अमरजोत सिंघ,कमलदीप सिंघ,अमनपाल सिंघ,अवनीत सिंघ,बलविंदर सिंघ,जसवंत सिंघ,आदि मौजूद रहे।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page