Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी ओपन टेनिस प्रतियोगिता 2024 में उभरते खिलाड़ियों की उपलब्धि।,,

चतुर्थ राज्य स्तरीय हल्द्वानी ओपन टेनिस प्रतियोगिता 2024 में उभरते खिलाड़ियों की उपलब्धि।
समस्त उत्तराखंड प्रदेश में टेनिस के प्रति बढ़ती लोकप्रियता।
विश्व में लोकेश चुग 45+ आयुवर्ग के डबल्स में 245 वें व उत्तराखंड प्रदेश के मैंस ओपन सिंगल्स के रितुराज पटवाल एक बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी बने।
चतुर्थ राज्य स्तरीय हल्द्वानी ओपन टेनिस प्रतियोगिता 2024, त्रिदिवसीय चला महासंग्राम 18 फरवरी को समाप्त हो गया इन तीन दिवसीय प्रतियोगिता में कई उलटफेर देखने को मिले। विगत कई वर्षों से मैंस ओपन सिंगल्स इवेंट में हार का मुंह देखने वाले रितुराज पटवाल,एम्पावर्ड टेनिस एकेडमी,देहरादून में प्रशिक्षक(निवासी- पीरूमदारा) आखिर कार 45+ आयुवर्ग में भारत के न0 1 पलेयर व विश्व में 52वीं वरियता प्राप्त खिलाड़ी अविनाश कुंवर को सेमीफाइनल में 7-4 से तथा फाइनल में सचिन कुमार, (दोनो देहरादून) को आपिटमम टेनिस एकेडेमी(रावत फार्मस),चूनाखान, बैलपड़ाव (नैनीताल जनपद) के फल्ड लाइट से सुसज्जित क्ले कोर्ट न0 1 पर बेहतरीन मात दी और ये सिद्ध कर दिया कि मेहनत का फल निशचय ही मीठा होता है। जबकि, इसी तरह मैंस ओपन के डबल्स में लोकेश चुग व सचिन कुमार( दोनो देहरादून, शान्ति एकेडमी) की जोड़ी ने ताबड़तेड़ खेल दिखा कर सबको अचंभित कर दिया तथा रितुराज पटवाल व अनिल धीमान की जोड़ी को(दोनो देहरादून)7-4 से तथा दूसरे डबल्स मैच में (35+ आयुवर्ग में) लोकेश चुग व मनोज कुमार गुप्ता की जोड़ी ने व रितेश शर्मा व राजेश कुमार की जोड़ी को 7-2 से मात दी। 45+ के सिंगल्स इवेंट में हल्द्वानी के देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने ललित मोहन जोशी को 7-6 से जबकि 35+ सिंगल्स में रतन राय से 7-5 से पराजित हो गये। जबकि डबल्स इवेंट में रितेश शर्मा व ललित मोहन जोशी की जोड़ी ने भास्कर साह व राजेश कुमार को कांटे के मैच में 6-6(8-2) से हराया। 55+ वर्षीय खिलाड़ी हेम चंद निखुरूपा जो पिछले तीन वर्षों से लगातार प्रतियोगिता जीत रहे हैं ने अमित जोशी नैनीतालको 7-1 से हराकर वर्चस्व कायम रखा।। 65 + में एच0एस0बिषट ने बी एम एस बिष्ट को मात देकर एक नया आयाम स्थापित किया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य प्रायोजक वेदांता नेत्रालय, सह प्रायोजक बीएलएम, एकेडेमी,गोरापडाव, कैंप बिल्स रिसोर्ट, रानीखेत, एक्सेल मोटर्स,सती ड्रग हाउस, श्री साई इस्किन केयर सेंटर, रूद्रपुर, जियोक्यू, देवभूमि कंसल्टेंट, रानीखेत, सिगनेचर विला, रूद्रपुर, बरार टाईगर रिसोर्ट, चूनाखान, बैलपड़ाव,आपटिमम टेनिस एकेडेमी आदि की भूमिका प्रमुख रही। डीटीए, नैनीताल के वाइस प्रेसिडैंट मिस्टर विवेक अग्रवाल ने बताया कि अंडर -16 के बच्चों को भी इस प्रतियोगिता में भाग लेना था परन्तु बोर्ड के एक्जाम होने के कारण इस प्रतियोगिता को अब अप्रेल माह के मध्य में बीएलएम एकेडेमी,हल्द्वानी में कराया जाएगा। अतं मैं जिला टेनिस एशोसियेशन, नैनीताल के अध्यक्ष डाक्टर समीर वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page