Connect with us

उत्तराखण्ड

फेस बुक पर दोस्ती पड़ी महंगी ,

उत्तराखंड -यहां फेसबुक पर
हुई दोस्ती और साइबर ठग ने विदेश से गिफ्ट भेजने के नाम पर जाने कितने लाख की युवती को लगाया चूना

देहरादून में ठगी को लेकर खबरें सामने आती रहती है एक ऐसी खबर क्लेमनटाउन के सामने आ रही है यहां पर रहने वाली युवती को विदेश से गिफ्ट भेजने का झांसा देकर सायबर ठग ने डेढ़ लाख से अधिक की ठगी कर ली। ठगी का अहसास होने पर युवती ने पुलिस में दर्ज की शिकायत।क्लेमनटाउन थानाध्यक्ष धर्मेंद्र रौतेला से प्राप्त जानकारी के अनुसार साइबर धोखाधड़ी को लेकर क्लेमनटाउन निवासी डोलमा पी ने तहरीर देते हुए कहा कि करीब चार महीने पहले रिचर्ड वाटकिंस नाम से फेसबुक पर बने एकाउंट से उसे फ्रेंड रिक्वेट आई थी, जिसे पीड़िता ने स्वीकर कर लिया। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। बीते 13 अगस्त को रिचर्ड ने झांसा दिया वह उसके लिए विदेश से कीमती गिफ्ट भेज रहा है। जो 16 अगस्त को उसके पास पहुंच जाएगा। 16 अगस्त को पीड़िता को एक फोन कॉल आई। कॉल करने वाले बताया कि वह कस्टम ऑफिस से बोल रहा है। उनका पार्सल यहां अटका हुआ। क्लियर कराने के लिए 28 हजार रुपये देने होंगे। पीड़ित को इसके बाद एक एकाउंट नंबर दिया गया। उसमें पीड़िता ने 28 हजार रुपये जमा करवा दिए। इसके कुछ समय बाद फिर कॉल आई। इस बार 52 हजार रुपये टैक्स मांगा। यह भी पीड़िता ने दे दिया। दो दिन बाद फिर से एक कॉल आई।इस दफा पार्सल भेजने के लिए 87,900 रुपये मांगे गए। पीड़िता ने उनके दिए बैंक खाते में यह रकम भी जमा करवा दी। इसके बाद भी और रकम जमा करने के लिए कॉल आई तो पीड़ित को समझ आया कि उसके साथ ठगी हो रही है। इस पर उसने अपनी रकम वापस मांगी और साइबर थाने में तहरीर दी। जिस पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page