Connect with us

उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा करते हुए कहा कि ‘मधुग्राम योजना’ के अंतर्ग चंपावत जिले की सिप्टी न्याय पंचायत एवं देहरादून में चामासारी (रायपुर) का चयन कर क्रियान्वयन किया जायेगा

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने #PMAwasYojna के तहत देहरादून जिले के 51 लाभार्थियों को चेक एवं चाबी सौंपी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री धामी ने घोषणा करते हुए कहा कि ‘मधुग्राम योजना’ के अंतर्ग चंपावत जिले की सिप्टी न्याय पंचायत एवं देहरादून में चामासारी (रायपुर) का चयन कर क्रियान्वयन किया जायेगा। तेजपत्ता उत्पादन के हेतु राजकीय उद्यान खतेड़ा चम्पावत में केन्द्र की स्थापना की जायेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी ने टनकपुर एवं गोपेश्वर में सैनिक विश्राम गृहों का शिलान्यास करते हुए कहा कि सैन्य क्षेत्र में उत्तराखण्ड का हमेशा से बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि टनकपुर एवं गोपेश्वर में सैनिक विश्राम गृह बनने से यहां ठहरने के लिए सैनिकों को काफी सुविधा होगी।
उन्होंने कहा कि आज राज्य सरकार ने विकास, समर्पण एवं प्रयास के 100 दिन पूर्ण कर लिये हैं। देवतुल्य जनता की सेवा करने के लिए मुख्य सेवक के रूप में मुझे जो जिम्मेदारी मिली है, जन अपेक्षाओं को पूरा करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।
राज्य सरकार विकल्प रहित संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। हमने जनता से जो वायदे किये हैं, उन्हें पूरा किया जायेगा। समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट बनाने के लिए 05 सदस्यीय कमेटी का गठन किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में नया वर्क कल्चर आया है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास के मूल मंत्र पर देश आगे बढ़ रहा है। वर्तमान सरकारों समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं चलाई जा रही है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, श्रीमती रेखा आर्य, विधायक श्री विनोद चमोली, श्री उमेश कुमार समेत अन्य गणमान्य अथिति मौजूद रहे।

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page