Connect with us

उत्तराखण्ड

पिण्ड़ारी ग्लेशियर ट्रैक रूट शासन द्वारा टै्रक ऑफ द ईयर घोषित किया

बागेश्वर पिण्ड़ारी ग्लेशियर ट्रैक रूट शासन द्वारा टै्रक ऑफ द ईयर घोषित किया है, जिस पर माह अक्टूबर में कुमांऊ मंडल विकास निगम के माध्यम से उत्तराखंड साहसिक पर्यटन द्वारा टै्रकिंग कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसमें देश-प्रदेश से 100 से अधिक ट्रैकर प्रतिभाग करेंगे।

पिण्ड़ारी ट्रैक रूट पर ट्रैकिंग व्यवस्थाओं संबंधित बैठक लेते हुए जिलाधिकारी रीना जोशी ने अधि0अभि0 लोनिवि को ट्रैक रूट मरम्मत कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दियें। उन्होंने बताया कि ट्रैक रूट निर्माण कार्य हेतु लोनिवि कपकोट को 27 लाख की धनराशि जिला योजना से जारी कर दी गयी हैं। उन्होंने शीघ्र कार्यो के टैण्ड़र कराते हुए कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दियें। 
वर्चुअल के माध्यम से जुडे अपर कार्यकारी अधिकारी साहसिक पर्यटन उत्तराखंड अश्विन पुडींर ने जिलाधिकारी से पिण्ड़ारी ट्रैकिंग हेतु सुरक्षा व्यवस्था, एसडीआरएफ तथा स्वास्थ सुविधाओं हेतु अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ट्रैकिंग के दौरान पूर्ण सहयोग दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कपकोट में भी एसडीआरएफ की यूनिट रहती है, साथ ही पुलिस व मेडिकल व्यवस्था एवं सैटेलाईट फोन आदि भी उपलब्ध करायें जायेंगे। उन्होंने अपर कार्यकारी अधिकारी साहसिक पर्यटन को विभिन्न माध्यमों से पिण्ड़ारी टै्रक का प्रचार-प्रसार करने को कहा, साथ ही उन्होंने कपकोट क्षेत्र में चिन्हित स्थानों का भ्रमण कर सर्वे करने तथा स्थानीय लोगो को पैराग्लाइडिंग, हाईकिंग,रॉकक्लाइम्बिंग, टूरिस्ट गाईड़ का प्रशिक्षण दिलाने के लिए भी कहा। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा, अधि.अभि. लोनिवि संजय पांडे, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एनएस टोलिया, जिला पर्र्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या आदि मौजूद थे।

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page